×

राम मंदिर की ही तरह भव्‍य होगा अयोध्‍या धाम रेलवे स्‍टेशन, खर्च होंगे 104 करोड़ रुपये

Fauzia

नई द‍िल्‍ली 08 Dec, 2020 12:34 pm

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को राम मंदिर (Ram Mandir) की तरह ही भव्य बनाने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार 104 करोड़ रुपये ख़र्च करने वाली है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. सरकार की कोशिश है कि पूरे अयोध्या को टूरिज़्म के लिहाज़ से भी विकसित किया जाए. इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए फैसला लिया गया है कि यहां के रेलवे स्टेशन को भी राम मंदिर की तरह ही भव्य बनाया जाए. 

उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल सोमवार को अयोध्या रेलवे स्टेशन के कार्य प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने रामलला और हनुमान गढ़ी का दर्शन किया. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के निमार्ण और सौंदर्यकरण में करीब 104 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जीएम गंगल ने सांसद लल्लू सिंह, निर्माण कंपनी राइट्स लिमिटेड और डीएम अनुज झा के साथ रेल अधिकारियों की बैठक की. इस दौरान ट्रेन सुविधाओं में इजाफा किए जाने पर भी मंथन हुआ. अयोध्या स्टेशन भव्य तो होगा ही पर इसमें यात्रियों की सुविधा को प्रमुखता दी जा रही है. पहले चरण के निर्माण में ही 25 हजार यात्रियों के रुकने की क्षमता रहेगी.

माना जा रहा है कि मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या में सैलानियों की संख्या करोड़ों में हो जाएगा. इसीलिए सरकार की कोशिश है कि यहां के प्रमुख तीनों स्टेशनों को अयोध्या से जोड़ा जाए. ये तीनों ही स्टेशन उत्तर रेलवे के अंतर्गत होंगे. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की भी योजना है. फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया जाएगा. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है यहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के एक साथ स्टेशन पर रुकने की व्यवस्था रहेगी. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से बाहर देखने पर राम जन्मभूमि का व्यू मिलेगा. 

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को अन्य धार्मिक स्थलों से जोड़ने के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने और अन्य ट्रेनों का रूट बदलने की भी योजना है. इसी तर्ज पर अयोध्या से दिल्ली के लिए फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस शुरू करने पर बात हो रही है. अयोध्या रेलवे स्टेशन से सटा रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन जो पूर्वोत्तर रेलवे में है, उसे नॉर्दन रेलवे से मिलाने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा जा रहा है.

  • \
Leave Your Comment