×

TIME की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्‍ट में आयुष्मान खुराना का नाम, दीपिका ने की तारीफ

Entertainment Desk

नई द‍िल्‍ली 23 Sep, 2020 07:02 pm

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को मशहूर अमेरिकी पत्रिका टाइम मैग्जीन (Time Magazine) ने सौ प्रभावशाली व्यक्तियों की इस साल की सूची में शामिल किया है. नेशनल अवॉर्ड विजेता आयुष्मान साल 2020 के लिए इस लिस्‍ट में अपनी जगह बनाने वाले पांचवें भारतीय हैं. उनके अलावा इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एड्स के इलाज को ढूंढ़ने की दिशा में काम करने वाले लंदन निवासी भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता, शाहीनबाग आंदोलन से चर्चा में आईं बिल्किस दादी शामिल हैं.

टाइम मैगजीन की लिस्‍ट में नाम आने के बाद आयुष्‍मान खुराना ने इंस्‍टग्राम के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्‍होंने लिखा, "टाइम की सौ प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्‍ट आ चुकी है, इस ग्रुप का हिस्‍सा बनकर मैं सम्‍मानित महससू कर रहा हूं."

आयुष्‍मान की इस इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट को लोगों ने खूब पसंद किया. उनकी इस पोस्‍ट पर ढेरों लाइक्‍स और शुभकामनाओं की बरसात हो रही है.

आयुष्मान के मुताबिक, "टाइम ने मुझे जो पहचान दी है, उससे मैं वास्तव में बेहद विनम्र हूं. एक कलाकार के तौर पर, मेरी चाह हमेशा अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अपना योगदान देने की रही है और यह पल मेरे विश्वास और मेरे सफर का एक बहुत बड़ा प्रमाणीकरण है."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा से यह माना है कि सिनेमा में किसी समाज के लोगों के बीच बातचीत करने का सही मुद्दा छेड़कर बदलाव लाने की ताकत है. उम्मीद करता हूं कि अपनी कहानियों के चुनाव से, मैं अपने देश और देशवासियों के प्रति अपना योगदान देने में समर्थ रहा हूं."

दीपिका पादुकोण ने टाइम मैगजीन में आयुष्मान के लिए नोट मे लिखा, "आयुष्मान खुराना उनकी डेब्यू फिल्म 'विकी डोनर' के वक्त से याद हैं. वह कई तरीकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं लेकिन हम और आप उनके बारे में आज इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अपने आइकॉनिक रोल से प्रभावित किया है. जहां मेल लीड रोल अक्सर एक ही मर्दानगी के स्टीरियोटाइप में बंध जाता है, आयुष्मान ने सफलतापूर्वक खुद को उन किरदारों में ढाला है जो इन स्टीरियोटाइप को चुनौती देते हैं."

  • \
Leave Your Comment