बम्बई में का बा...' (मुंबई में क्या है), भोजपुरी का नया रैप है. 9 सितंबर को रिलीज हुआ यह रैप एक साथ न जाने कितने ही लोगों के सवाल लेकर स्क्रीन पर उतर आया है.
इस वीडियो पर अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को सुनते वक्त आपके सामने शहर छोड़ गांव कमाने आने की मजबूरी की समस्या से लेकर हाल ही में कोरोना से हुए लॉकडाउन के बीच सड़क के किनारे घर जाते प्रवासी मजदूर, अपने बच्चे को गोद में लियए खाली पैर अपने गांव की तरफ कूच करते मां-बाप की पूरी दर्दनाक कहानी सामने आ जाती है.
Leave Your Comment