×

Bhabi Ji Ghar Par Hai की अंगूरी भाभी को हुआ कोरोना

TLB Desk

मुंबई 08 Apr, 2021 11:42 am

टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atrrey) कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं. शुभांगी के मुताबिक सोमवार सुबह उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना रैपिड टेस्ट करवाया, जिसमें उनके कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई.

अभिनेत्री ने कहा, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. मुझमें हल्के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद सुबह मैंने अपना टेस्ट करवाने का फैसला लिया और मेरे रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है."

शुभांगी के सिर में दर्द होने की शिकायत थी. इसके अलावा, वह खुद को बिल्कुल ठीक महसूस कर रही थीं.

उन्होंने आगे कहा, "मैं स्वस्थ हूं, सिर्फ सिर में दर्द होने की शिकायत थी. मैं पिछले दो-तीन दिन से अपने आसपास रहे लोगों से जरूरी मेडिकल चेकअप करवाने का अनुरोध करती हूं."

आपको बता दें कि शुभांगी 'भाभी जी घर पर है' में अंगूरी भाभी के अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं.

  • \
Leave Your Comment