आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कराने का आरोप लगाया है. पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि गृह मंत्रालय के आदेशों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया गया है. सौरव भारद्वाज ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से भाजपा की सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया.
अरविंद केजरीवाल जी ने किसानों का सेवादार बनकर किसानों की लड़ाई में उनकी सेवा की है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
आज उन्ही केजरीवाल जी को किसानों की सेवा करने के जुर्म में हाउस अरेस्ट कर लिया है। चाहे भाजपा कुछ भी कर ले, केजरीवाल जी किसानों की सेवा करते रहेंगे।#BJPHouseArrestsKejriwal #आज_भारत_बंद_है pic.twitter.com/uMCnfVpTcN
AAP पार्टी नेता सौरव भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों का सेवादार बनकर किसानों की लड़ाई में उनकी सेवा की है. आज उन्हीं केजरीवाल को किसानों की सेवा करने के जुर्म में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि चाहे भाजपा की सरकार कुछ भी कर ले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों की सेवा करते रहेंगे.
गृह मंत्रालय के इशारों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को घर में नज़रबंद कर लिया गया है ताकि वो किसानों से ना मिल सके।- राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री @Saurabh_MLAgk #BJPHouseArrestsKejriwal#आज_भारत_बंद_है pic.twitter.com/veJUKTGDA2
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
उधर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के आगे की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया और कहा कि हाउस अरेस्ट की बात सही नहीं है.
This claim of CM Delhi being put on house arrest is incorrect. He exercises his right to free movement within the law of the land. A picture of the house entrance says it all.@DelhiPolice @LtGovDelhi pic.twitter.com/NCWBB9phDS
— DCP North Delhi (@DcpNorthDelhi) December 8, 2020
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के विरोध-प्रदर्शन का आज 13वां दिन है. किसान संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. किसानों के इस भारत बंद का देश की कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया. बिहार, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से बंद की खबरें आ रही हैं.
#भारत_बंद में सारण बन्द करवाने उतरे मढ़ौरा विधायक @JitendraRaiRJD और स्थानीय @RJDforIndia कार्यकर्ता!
— RJD Saran (@saran_rjd) December 8, 2020
भाजपा तीनों किसान विरोधी कानून वापस ले क्योंकि किसान तो झुकने से रहे, भाजपा की सत्ता ज़रूर मिट जाएगी! pic.twitter.com/XxSQvapBmf
हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सूचना दी है कि विभिन्न सड़कों और हाईवे पर घेराव मिलेगा. दिल्ली में बॉर्डर और महानगर की सड़कों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 4 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है.
दिल्ली पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, 'टिकरी, झरोडा और धंसा बॉर्डर को बंद कर दिया गया है और किसी भी तरह के ट्रैफिक की पूरी तरह से मनाही है. वहीं, बदुसराय बॉर्डर हल्के वाहनों के लिए खुला हुआ है, जबकि झटीकरा बॉर्डर पर सिर्फ दो पहिया वाहनों की आवाजाही होगी.'
Traffic advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 8, 2020
Chilla Border both carriageway are closed. People are advised to take DND for Noida and take New Ashok Nagar road for Noida.
COVID PRECAUTIONS
WEAR MASK, MAINTAIN SOCIAL DISTANCING, KEEP HAND HYGIENE.
हरियाणा पुलिस ने भी ट्विटर के जरिए लोगों को घेराव की जानकारी देते हुए कहा है, "आशंका है कि प्रदर्शनकारी हरियाणा की विभिन्न सड़कों और हाईवे पर धरने पर बैठ जाएं. राज्य के विभिन्न टोल प्लाजा भी प्रभावित हो सकते हैं. मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-अंबाला (एनएच-44), दिल्ली-हिसार (एनएच-9), दिल्ली-पलवल (एनएच-19) और दिल्ली-रेवाड़ी (एनएच-48) पर भी कुछ समय के लिए आवाजाही प्रभावित होगी."
वहीं, महाराष्ट्र में राज्य परिवहन निगम की बसें अपनी तय समय सारिणी के हिसाब से चलेंगी. ट्रक चालकों के मुख्य संगठन अखिल भारतीय मोटर ट्रोंसपोर्ट कांग्रेस ने कहा है कि वे भारत बंद में शामिल रहेंगे.
हालांकि, किसान नेताओं ने यह सुनिश्चित किया है कि बंद शांतिपूर्ण होगा और इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी. किसानों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि आम लोगों को कोई दिक्कत हो.
Leave Your Comment