×

Bharat Bandh: AAP ने पुलिस पर लगाया अरविंद केजरीवाल के हाउस अरेस्‍ट का आरोप

TLB Desk

नई दिल्‍ली 08 Dec, 2020 01:36 pm

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्‍ट कराने का आरोप लगाया है. पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि गृह मंत्रालय के आदेशों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया गया है. सौरव भारद्वाज ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से भाजपा की सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया.

AAP पार्टी नेता सौरव भारद्वाज ने कहा कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों का सेवादार बनकर किसानों की लड़ाई में उनकी सेवा की है. आज उन्हीं केजरीवाल को किसानों की सेवा करने के जुर्म में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि चाहे भाजपा की सरकार कुछ भी कर ले, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों की सेवा करते रहेंगे.

उधर दिल्‍ली पुलिस ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के आगे की तस्‍वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया और कहा कि हाउस अरेस्‍ट की बात सही नहीं है. 

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के विरोध-प्रदर्शन का आज 13वां दिन है. किसान संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. किसानों के इस भारत बंद का देश की कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया. बिहार, उत्‍तर प्रदेश समेत देश के कई राज्‍यों से बंद की खबरें आ रही हैं.  

हरियाणा पुलिस और दिल्‍ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सूचना दी है कि विभिन्‍न सड़कों और हाईवे पर घेराव मिलेगा. दिल्‍ली में बॉर्डर और महानगर की सड़कों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 4 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. दिल्‍ली में धारा 144 लगा दी गई है.

दिल्‍ली पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, 'टिकरी, झरोडा और धंसा बॉर्डर को बंद कर दिया गया है और किसी भी तरह के ट्रैफिक की पूरी तरह से मनाही है. वहीं, बदुसराय बॉर्डर हल्‍के वाहनों के लिए खुला हुआ है, जबकि झटीकरा बॉर्डर पर सिर्फ दो पहिया वाहनों की आवाजाही होगी.'

हरियाणा पुलिस ने भी ट्विटर के जरिए लोगों को घेराव की जानकारी देते हुए कहा है, "आशंका है कि प्रदर्शनकारी हरियाणा की विभिन्‍न सड़कों और हाईवे पर धरने पर बैठ जाएं. राज्‍य के विभिन्‍न टोल प्‍लाजा भी प्रभावित हो सकते हैं. मुख्‍य राष्‍ट्रीय राजमार्ग दिल्‍ली-अंबाला (एनएच-44), दिल्‍ली-हिसार (एनएच-9), दिल्‍ली-पलवल (एनएच-19) और दिल्‍ली-रेवाड़ी (एनएच-48) पर भी कुछ समय के लिए आवाजाही प्रभावित होगी."

  • \
Leave Your Comment