×

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का भारत बंद, दिल्‍ली के बॉर्डरों पर कड़ी सुरक्षा

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 08 Dec, 2020 11:42 am

संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के विरोध-प्रदर्शन का आज 13वां दिन है. इसी के साथ किसान संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. इस दौरान किसानों की योजना दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सड़कों, हाईवे और राज्‍य के बॉर्डरों को जाम करने की है. इसी के मद्देनजर विभिन्‍न राज्‍यों की पुलिस ने मंगलवार को आम यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. 

हरियाणा पुलिस और दिल्‍ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सूचना दी है कि विभिन्‍न सड़कों और हाईवे पर घेराव मिलेगा. दिल्‍ली में बॉर्डर और महानगर की सड़कों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 4 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. दिल्‍ली में धारा 144 लगा दी गई है.

दिल्‍ली पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, :टिकरी, झरोडा और धंसा बॉर्डर को बंद कर दिया गया है और किसी भी तरह के ट्रैफिक की पूरी तरह से मनाही है. वहीं, बदुसराय बॉर्डर हल्‍के वाहनों के लिए खुला हुआ है, जबकि झटीकरा बॉर्डर पर सिर्फ दो पहिया वाहनों की आवाजाही होगी.

हरियाणा पुलिस ने भी ट्विटर के जरिए लोगों को घेराव की जानकारी देते हुए कहा है, "आशंका है कि प्रदर्शनकारी हरियाणा की विभिन्‍न सड़कों और हाईवे पर धरने पर बैठ जाएं. राज्‍य के विभिन्‍न टोल प्‍लाजा भी प्रभावित हो सकते हैं. मुख्‍य राष्‍ट्रीय राजमार्ग दिल्‍ली-अंबाला (एनएच-44), दिल्‍ली-हिसार (एनएच-9), दिल्‍ली-पलवल (एनएच-19) और दिल्‍ली-रेवाड़ी (एनएच-48) पर भी कुछ समय के लिए आवाजाही प्रभावित होगी."

  • \
Leave Your Comment