3 कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद रहा. देश के कई हिस्सों में बंद का असर देखने को मिला. राजधानी दिल्ली, यूपी और पंजाब समेत तमाम राज्यों में किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करती दिखीं. बिहार में आरजेडी ने भारत बंद में अहम भूमिका निभाई. बिहार के कई किसान नेता तेजस्वी यादव के साथ खड़े दिखे. आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कई कई हिस्सों में रैली निकाल कर विरोध दर्ज किया. भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश में दिखाई दिया, कई किसान यूनियन व संगठन सड़कों पर दिखे पूरे प्रदेश में जगह-जगह किसानों ने कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जिसके मद्देनजर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई. वहीं, बंद को कई राजनैतिक दल का भी समर्थन मिला.
यह भी पढ़ें: किसानों ने रामलीला मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मांगी
Leave Your Comment