×

Bharat Bandh: यूपी सरकार का निर्देश- जबरन बंद कराई दुकानें तो होगी सख्‍त कार्रवाई

Abhishek Rastogi

लखनऊ 08 Dec, 2020 10:24 am

किसानों के आन्दोलन के बीच उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में 7 और 8 दिसम्बर को प्रदेश की पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वहीं, किसानों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद के ऐलान पर दुकानों को जबरन बंद कराने वालों के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

8 दिसम्बर को किसानों द्वारा बुलाए गए "भारत बंद" को लेकर यूपी सरकार मुस्तैद है. सरकार ने पुलिस से कहा है कि वह पहले से अलर्ट रहे. यूपी गृह विभाग ने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर 8 दिसम्बर को पुलिस अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने के किये कहा है. भारत बंद की आड़ में जबरन दुकान बंद करवाने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस सख्त एक्शन लेते हुए कठोर करवाई करेगी.

पत्र में कहा गया है कि उत्तरखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान से जुड़ी यूपी की सीमाओं वाले जिलो में सघन चेकिंग की जाए. पुलिसकर्मी मुस्तैद रहें. साथ ही अधिकारी भी नजर बनाए रहें ताकि अन्य प्रदेशों से यूपी में ऐसे संगठन या तत्व न आने पाए जो यहां आकर किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाएं.

इसके साथ ही कहा गया है कि किसानों से संवाद बनाया जाए. नोएडा व दिल्ली बॉर्डर से 5,10 किलोमीटर पहले यूपी की सीमा में 5 जगहों पर चेक पोस्ट बनाए जाएं और ट्रैक्टर व ट्रॉली व किसानों को चिन्हित किया जाए ताकि वो अव्यवस्था न फैला सकें. अगर किसानों के प्रदर्शन की आड़ में कोई प्रतिबंधित संगठन या असामाजिक तत्व पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कारवाई करें.

  • \
Leave Your Comment