कलर्स चैनल के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस-14 (Bigg Boss 14) के नए सीजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस सीजन को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं. जी हां, कलर्स पर सलमान खान (Salman Khan) का सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के ऑनएयर होने से पहले पिछले हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान ने प्रोमो वीडियो में परफॉर्म किया है. अभी तक बिग बॉस से जुड़े जितने भी वीडियो सामने आए हैं उससे ये तो साफ है कि इस बार भी सलमान खान के इस शो में जबरदस्त धमाल होने वाला है.
खबरों की मानें तो शो के ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग शुरू कर दी गई है, जिसमें आपको कई एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट भी देखने को मिलेंगे. बता दें कि ये परफॉर्मेंस कोरोना गाईडलाइन के तहत ही की जाएगी. स्टेज पर सभी परफॉर्मेंस सोलो होंगी. बताया जा रहा है कि शो के कंटेस्टेंट्स निशांत मलकानी, निक्की तम्बोली और एजाज खान अपनी परफॉर्मेंस शूट करा चुके हैं.
2020 ki har problem ko chaknachoor karne aa gaya hai #BiggBoss! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday raat 9 baje, sirf #Colors par.
— COLORS (@ColorsTV) September 13, 2020
Catch #BiggBoss2020 before TV on @VootSelect. #AbScenePaltega @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia pic.twitter.com/eJlzrtKTr5
इस बार शो में नैना सिंह, जैस्मीन भसीन, करण पटेल, निशांत मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य, सारा गुरपाल, शगुन पांडे, प्रतीक सेजलपाल और कुमार सानू आ सकते हैं. पिछले सीजन की बात करें तो बिग बॉस 13 का सीजन अबतक का सबसे हिट सीजन रहा है. बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट रहीं शहनाज उर्फ सना और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. अब देखना यह होगा कि इस बार सीजन में कौन से स्टार्स अपने फैंस के दिल में जगह बनाने वाले हैं. वहीं, इस बार शो में हिस्सा लेने के लिए कंटेस्टेंट्स का पहले कोविड-19 टेस्ट करवाया जाएगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से बिग बॉस का घर भी फिल्म सिटी में ही बनाया गया है.
इस बार पूर्व सीजन के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी हिस्सा शो के प्रोमो का हिस्सा हैं. दरअसल, शो के मेकर्स ने तीन अलग-अलग सीजन के तीन बेस्ट कंटेस्टेंट्स को प्रोमो वीडियो का हिस्सा बनाया है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर को ऑन एयर करने की जानकारी भी सामने आयी है. सलमान खान का यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे ऑनएयर होगा, जबकि वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को रात 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा.
TOP NEWS OF THE DAY: देखिये दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment