×

Bigg Boss 14: रूबीना से इम्‍प्रेस हुईं बिपाशा बसु, बोलीं- इस लड़की को जरूर जीतना चाहिए

TLB Desk

मुंबई 13 Feb, 2021 04:10 pm

बॉलीवुड एक्‍टर बिपाशा बसु (Bipasha Basu) चाहती हैं कि बिग बॉस 14 की कंटेस्‍टेंट रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) शो जीतें. बिपाशा टीवी एक्‍टर रूबीना को बिग बॉस की मजबूत प्रतियोगी मानती हैं. बिपाशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रुबीना की एक फोटो शेयर की है. 

इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा है, "बिग बॉस 14 देखा! यह लड़की रुबीना दिलैक एक बहुत ही मजबूत लड़की है. उसे निश्चित रूप से जीतना चाहिए. उसे शुभकामनाएं."

फिलहाल इस शो में रुबीना, राखी सावंत, एली गोनी, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य और देवोलीना भट्टाचार्जी शामिल हैं.

यह पहली बार नहीं है जब बिपाशा ने बिग बॉस की किसी प्रतियोगी को चीयर किया. पिछले साल वे अपनी दोस्त आरती सिंह को सपोर्ट करती नजर आईं थीं, जो विवादास्पद रियलिटी शो के 13वें सीजन की प्रतियोगी थीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा को हाल ही में वेब सीरीज 'डेंजरस' में देखा गया था. इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था.

Leave Your Comment