बिग बॉस-14 (Bigg Boss 14) के प्रतिभागी राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने मंगलवार को प्रसारित एपिसोड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बचपन और पर्सनैलिटी के बारे में कई खुलासे किए. इस दौरान राहुल ने कहा कि नाम और शोहरत हासिल करने के बावजूद राखी अकेली हैं.
राहुल ने शो के साथी प्रतिभागियों सोनाली फोगाट और अरशी खान से राखी के बारे में बातचीत की. आपको बता दें कि राखी बिग बॉस के पहले सीजन की प्रतिभागी थीं और राहुल की तरह उन्हें इस बार भी शो का हिस्सा बनाया गया है.
राहुल ने कहा, "क्या आप लोग जानने चाहते हैं कि वो पेज़ेसिव क्यों हैं? वह बहुत अकेली हो गईं हैं. हालांकि मैं उनसे केवल एक बार ही मिला हूं, लेकिन वो मुझे अपना दोस्त बताती हैं. उन्होंने मुझे बताया था कि उनका रितेश नाम का पति है. लेकिन वह उनसे दो साल से मिली नहीं हैं. वह दिमागी रूप से बहुत अकेली हैं. वो चाहती हैं कि चाहे जो कुछ भी हो जाए किसी न किसी को उनके पास आना चाहिए. उनमें असुरक्षा की भावना घर कर गई है. वो दुनिया में खुद को अकेला पाती हैं. उनकी मां बीमार हैं, पिता नहीं हैं... भाई-बहन का कुछ न कुछ पता भी नहीं मिलता है... वह बहुत अकेली हैं."
राहुल आगे कहते हैं, "पिता नहीं हैं... पिता ने उन्हें बचपन में मारा होगा, पीटा होगा. डांस करने के लिए बचपन में उसको बहुत मारते थे. उनके पास दौलत है, शोहरत है, लेकिन अपने लोग नहीं हैं. उन्हें लगता है कि उनका एक किरदार है, जिसे उन्हें मेंटेन करना है. असली राखी और जिस राखी को दुनिया जानती है उसमें एक तरह टकराव है."
आपको बता दें कि हाल ही में राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने सारे पैसे गंवा चुकी हैं. ऐसे में उन्हें शो के होस्ट सलमान खान के भाई सोहेल से काम मांगना पड़ा. राखी के मुताबिक, "सोहेल भाई ने मेरी बहुत मदद की. सलमान सर के भाई ने मेरी मदद की. मैंने उन्हें मैसेज किया कि भाई मुझे इंडस्ट्री में काम करना है और मैं बिग बॉस करना चाहती हूं. मुझे काम मांगने में शर्म नहीं आती है. एक बार तो खुद अमिताभ बच्चन ने भी टॉप के प्रोडक्शन हाउसेस से काम मांगा था. मैंने सोहेल भाई को मैसेज किया था और 2020 में काम करने के लिए मांगा था और मुझे लगता है कि उन्होंने सलमान सर से इस बारे में बाती की होगी."
Leave Your Comment