×

बिहार में BJP-JDU गठबंधन तय, 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, जेडीयू के हिस्‍से में आईं 122 सीटें

Fauzia

पटना 06 Oct, 2020 12:05 am

Bihar Elections 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) में गठबंधन तय हो गया है. साथ ही सीट बंटवारे पर भी बात बन गई है. बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो जेडीयू 122 सीटों पर अपने उम्मीजवार उतारेगी. जेडीयू अपने खाते से पांच से सात सीटें जीतनराम मांझी (Jitan Ram manjhi) को देगी, जबकि बीजेपी अपने खाते में से वीआईपी पार्टी को सीट देगी. हालांकि यह अभी तय नहीं है कि बीजेपी वीआईपी को कितनी सीटें देगी. 

खबर है कि मंगलवार को पटना में गठबंधन, सीटों और उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. 

आपको बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच शनिवार दोपहर को पटना में आख़िरी दौर की बातचीत हुई थी. इस मीटिंग में बीजेपी की ओर से बिहार में चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव शामिल हुए थे जबकि जेडीयू की ओर से पार्टी के चार बड़े नेता ललन सिंह, आरसीपी सिंह, विजय चौधरी और बिजेंद्र यादव थे. यह मीटिंग करीब 4 घंटे तक चली थी. 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मीटिंग में बीजेपी ने नीतीश के दबाव में जेडीयू के सामने झुकने से साफ इनकार कर दिया था और आखिरकार नीतीश को अपनी जिद छोड़नी पड़ी थी. जेडीयू बीजेपी की कई परंपरागत सीटों पर भी दावेदारी ठोक रही थी, लेकिन बीजेपी ने इस बार नीतीश की एक नहीं सुनी. 

उधर, लोक जनशक्ति पार्टी सीट बंटवारे को लेकर आरंभ से ही तेवर दिखा रही थी. रविवार को पार्टी ने ऐलान भी कर दिया था कि वो जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी लेकिन केंद्र में मोदी सरकार को उसका समर्थन जारी रहेगा. एलजेपी ने यह भी ऐलान कर दिया है कि वो मोदी और पासवान के फोटो के साथ चुनाव लड़ेगी. हालांकि मोदी के फोटो के इस्तेमाल पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. पटना में मंगलवार को बीजेपी एक प्रेस कॉन्फ्रंस करने वाली है जिसमें स्थिति साफ कर दी जाएगी. 

आपको बता दें बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए 1 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक एनडीए में सीटों को लेकर बंटवारा नहीं हुआ है. इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बिहार में 28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान होना है जबकि नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

  • \
Leave Your Comment