राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुख्या लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुधवार को पूरे जोश के साथ नामांकन भरने के लिए निकले. नामांकन पर जाने से पहले तेजस्वी ने अपनी मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का आशीर्वाद भी लिया. आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन भरा था.
बड़े भाई तेजप्रताप के बाद आज तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से अपना नामांकन भरा. आपको बता दें कि तेजस्वी बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. तेजप्रताप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर नामांकन पर जाने की सूचना दी. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की, जिनमें वो राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने शुभ काम पर जाने से पहले अपनी मां के हाथों से मीठा भी खाया.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा. हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं. इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूं. परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूं.
मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूँगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 14, 2020
इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूँ। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ। pic.twitter.com/IeT5E82xTs
मां राबड़ी के अलावा भाई तेजप्रताप ने भी तेजस्वी को विजयी होने का आशीर्वाद दिया. आपको बता दें कि साल 2015 में तेजप्रताप ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार वह हसनपुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. हसनपुर विधानसभा सीट के लिए बिहार चुनाव के दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
🤚बिहार विजयी भवः। pic.twitter.com/CxpLXCcqVM
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 14, 2020
राघोपुर सीट से नामांकन भरने से पहले तेजस्वी ने पत्रकारों को यह भी बताया कि युवाओं की बेरोजगारी उनकी पार्टी का प्रमुख मुद्दा है. उनके मुताबिक, "अगर हमारी सरकार बनती है तो हम कैबिनेट की बैठक में सबसे पहला काम 10 लाख युवाओं के लिए नौकरी देने का करेंगे."
इससे पहले आज सुबह तेजस्वी ने एक और ट्वीट कर कहा था कि समृद्ध विरासत होने के बावजूद भी बिहार पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ा हआ है. इस ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि नीतीश सरकार की नाकामियों की वजह से बिहार का आदमी पूरी दुनिया में फैला हुआ है क्योंकि उसके अपने घर में खाने के लिए कुछ नहीं है. वीडियो में दावा किया गया है कि अगर सरकार काम की होती तो पूरी दुनिया का आदमी बिहार में होता.
बिहार का इतिहास, परंपरा और सभ्यता सबसे समृद्ध है।बिहार भारतीय संस्कृति का केंद्र है। बिहार की पावन धरती सम्राट अशोक, चन्द्रगुप्त मौर्य,चाणक्य,आर्यभट्ट,बुद्ध, महावीर,माता सीता और गुरु गोविन्द सिंह की जन्मस्थली व कर्मस्थली रही है। फिर भी हम पर्यटन क्षेत्र में पिछड़े है।आख़िर क्यों? pic.twitter.com/JGH6NIoasb
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 14, 2020
तेजस्वी यादव का दावा है कि बिहार में महागठबंधन चुनाव जीतेगा और सरकार बनाएगा. आपको बता दें कि इस महागठबंधन में आरजेडी के साथ कांग्रेस और वामपंथी दल हैं.
गौरतलब है कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं. हालांकि लालू यादव अब चुनाव नहीं लड़ सकते हैं और वह संसद में भी प्रतिबंधित हैं, लेकिन आरजेडी को उम्मीद थी कि अगर उन्हें जमानत मिलती है तो वे राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होंगे. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.
Leave Your Comment