चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया 29 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. बिहार में विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जल्द ही जारी होने की संभावना है. बिहार विधानसभा के साथ-साथ देश भर में 65 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे. आज हुई बैठक के बाद चुनाव आयोग ने ये जानकारी दी.
....Regarding holding of by-elections due in various states... https://t.co/S3D6IID3y9
— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) September 4, 2020
बिहार की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर तक है. चुनाव आयोग को उससे पहले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी, ताकि राज्य में नई सरकार का गठन हो सके. अगर, चुनाव आयोग बिहार में कम चरणों में मतदान कराता है, तो वोटिंग की तारीख़ों को नवंबर के दूसरे हफ़्ते तक बढ़ाया जा सकता है. कोरोना के तेज़ी से फैलते संक्रमण को देखते हुए, आयोग बिहार में दो या तीन राउंड में चुनाव करा सकता है. इससे लोगों को लंबी चुनावी प्रक्रिया से राहत मिल जाएगी.
चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा के साथ-साथ अन्य उपचुनाव कराने के पीछे केंद्रीय सुरक्षा बलों की आवाजाही को आसान बनाना है. क्योंकि कोविड-19 के कारण सुरक्षा बलों के मूवमेंट को भी कई शर्तों का पालन करना पड़ेगा.
Election Commission says it has decided to hold 65 pending by-elections and Bihar assembly polls around the same time
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2020
देश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसमें, कई शर्तों के साथ उम्मीदवारों को रैलियों और घर-घर चुनाव प्रचार की अनुमति प्रदान कर दी गई है. वोटिंग के दौरान EVM के बटन दबाने के लिए वोटरों को दस्ताने भी दिए जाएंगे, जिन्हें एक बार इस्तेमाल करके फेंका जा सकेगा.
Guidelines for Conduct of General Election/Bye election during COVID-19 https://t.co/cRwrbTAMQq
— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) August 21, 2020
Leave Your Comment