×

Bihar Election 2020: ECI ने कहा, 29 नवंबर से पहले बिहार में पूरे हो जाएंगे विधानसभा चुनाव

TLB Desk

नई दिल्‍ली 15 Sep, 2020 11:55 am

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया 29 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. बिहार में विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जल्द ही जारी होने की संभावना है. बिहार विधानसभा के साथ-साथ देश भर में 65 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे. आज हुई बैठक के बाद चुनाव आयोग ने ये जानकारी दी.

बिहार की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर तक है. चुनाव आयोग को उससे पहले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी, ताकि राज्य में नई सरकार का गठन हो सके. अगर, चुनाव आयोग बिहार में कम चरणों में मतदान कराता है, तो वोटिंग की तारीख़ों को नवंबर के दूसरे हफ़्ते तक बढ़ाया जा सकता है. कोरोना के तेज़ी से फैलते संक्रमण को देखते हुए, आयोग बिहार में दो या तीन राउंड में चुनाव करा सकता है. इससे लोगों को लंबी चुनावी प्रक्रिया से राहत मिल जाएगी.

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा के साथ-साथ अन्य उपचुनाव कराने के पीछे केंद्रीय सुरक्षा बलों की आवाजाही को आसान बनाना है. क्योंकि कोविड-19 के कारण सुरक्षा बलों के मूवमेंट को भी कई शर्तों का पालन करना पड़ेगा.

देश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसमें, कई शर्तों के साथ उम्मीदवारों को रैलियों और घर-घर चुनाव प्रचार की अनुमति प्रदान कर दी गई है. वोटिंग के दौरान EVM के बटन दबाने के लिए वोटरों को दस्ताने भी दिए जाएंगे, जिन्हें एक बार इस्तेमाल करके फेंका जा सकेगा.

  • \
Leave Your Comment