Bihar Election Results 2020: बिहार चुनाव में सुबह से लेकर रात तक काउंटिंग होने के बाद फैसला NDA के पक्ष में आया है. NDA गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है. जबकि राजद महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. NDA में बीजेपी को 74 और जेडीयू को 43 सीटों पर जीत मिली है. महागठबंधन में आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19 और लेफ्ट को 16 सीटें मिली हैं. तेजस्वी यादव के साथ कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार नीतीश कुमार की नैया पार हो ही गई. बीजेपी पहले ही यह साफ कर चुकी है कि भले ही सीटें कम आएं नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. नीतीश लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे. वे राज्य के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी RJD
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राजद (RJD) 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. भाजपा को 16 घंटे चली मतों की गणना के बाद 74 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला. वहीं, JDU को चिराग पासवान की लोजपा के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है. LJP को एक सीट पर जीत मिली लेकिन उसने कम से कम 30 सीटों पर जदयू को नुकसान पहुंचाया.
नीतीश मुख्यमंत्री बने तो वे सातवीं बार लेंगे शपथ
- 03 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री बने लेकिन बहुमत न होने के कारण सात दिन में उनकी सरकार गिर गई.
- 24 नवंबर 2005 में दूसरी बार उनकी ताजपोशी हुई.
- 26 नवंबर 2010 में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने.
- 2014 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया लेकिन 22 फरवरी 2015 को चौथी बार मुख्यमंत्री बने.
- 20 नवंबर 2015 को पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
- फिर आरजेडी का साथ छोड़ा तो बीजेपी के साथ 27 जुलाई 2017 को छठी बार मुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें: RJD ने साझा की चुनाव जीत चुके 119 उम्मीदवारों की लिस्ट, कहा- नीतीश बना रहे EC पर दबाव
बिहार के नतीजों पर अमित शाह ने कही ये बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के चुनावी नतीजों पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है. यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है. नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जी है. और अंत में अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है।
— Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2020
यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है...@narendramodi जी और @nitishkumar जी के डबल इंजन विकास की जीत है।@BJP4Bihar के कार्यकर्ताओं को बधाई।
Leave Your Comment