×

Bihar Election: शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे ने रखा राजनीति में कदम, बांकीपुर सीट से लड़ेंगे चुनाव

Fauzia

पटना 16 Oct, 2020 07:57 am

बिहार विधानसभा के बांकीपुर सीट पर मुक़ाबला सबसे ज़्यादा दिलचस्प होने वाला है. इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा चुनाव लड़ेंगे. लव सिन्हा का मुक़ाबला भाजपा के मौजूदा विधायक नितिन नवीन और द प्लूरल्स की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी से होगा. पुष्पम प्रिया पूर्व जेडीयू नेता विनोद कुमार चौधरी की बेटी हैं और उन्होंने ख़ुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. नितिन नवीन बांकीपुर सीट से लगातार तीन बार से चुनाव जीतते आए हैं और ये सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. वहीं, लव सिन्हा और पुष्पम प्रिया राजनीति में नए हैं. ऐसे में देखना दिसचस्प होगा कि बाज़ी कौन मार ले जाता है. ये और बात है कि लव सिन्हा और पुष्पम प्रिया के पिता पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने सभी 243 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. सूची के मुताबिक़ राष्ट्रीय जनता दल 144, कांग्रेस 70 सीटों पर, जबकि लेफ्ट 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. लेफ्ट खेमे की सीटों का बंटवारा कुछ इस प्रकार है. भाकपा माले 19, सीपीआई 6 और सीपीएम 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है.

आरजेडी के तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेगें जबकि तेज प्रताप यादव हसनपुर से चुनावी दंगल में ताल ठोकेंगे. दोनों नेताओं ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है.  

आपको बता दें बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी.

  • \
Leave Your Comment