Bihar Assembly Elections: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 (Covid-19) की वैक्सीन बड़े स्तर पर प्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाएगी तब बिहार में सब लोगों को मु्फ्त में इसका टीका लगाया जाएगा. आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण ने पटना में बीजेपी के 5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प के विजन डॉक्यूमेंट को जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया.
घोषणा पत्र जारी करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, "देश में इस वक्त कोरोना की वैक्सीन पर कई उम्मीदवार काम कर रहे हैं. ये वैक्सीन ट्रायल के अलग-अलग चरणों में हैं और जैसे ही इनमें से किसी एक को प्रोडक्शन के लिए हरी झंडी मिलेगी वैसे ही भारत में बिहार के लोगों को मुफ्त में इसका टीका लगाया जाएगा. यह घोषणापत्र में किया हुआ हमारा पहला चुनावी वादा है."
कोरोना महामारी के खिलाफ एनडीए सरकार है तत्पर।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
हमारा संकल्प है हर बिहारवासी को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा कोरोना का टीका।#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/7EKCx56Kz9
इस दौरान निर्मला सीतारमण ने राज्य की जनता से बीजपी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा, "मैं राज्य के सभी लोगों से एनडीए को वोट देने और उन्हें जिताने की अपील करती हूं. नीतीश कुमार अगले 5 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उनके शासन में बिहार भारत का एक प्रगतिशील और विकसित राज्य बन जाएगा."
बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बिहार एक ऐसा राज्य है जहां के नागरिक राजनीतिक रूप से संवेदनशील और जागरुक हैं. कोई पार्टी जो वादे करती है उसे वे अच्छी तरह समझते हैं. अगर कोई हमारे घोषणापत्र पर सवाल उठाता है तो हम आत्मविश्वास के साथ जवाब देंगे क्योंकि हम जो वादे करते हैं उसे निभाते भी हैं."
अपनी सरकार की उपलब्ध्यिां गिनाते हुए उन्होंने कहा, "बिहार में एनडीए सरकार के पिछले 15 के शासन में राज्य की जीडीपी 3 फीसदी से 11.3 फीसदी हो गई है. यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि हमारी सरकार ने लोगों के लिए सुशासन को प्राथमिकता दी."
बीजेपी की ओर से घोषणापत्र में कुल 11 संकल्पों लिए गएहैं. बिहार के लिए कोरोना वैक्सीन के बाद दूसरे संकल्प के तौर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बात कही गई है.
हमारे संकल्प के तहत बिहार में मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध करायेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/Zb6BUWkkn3
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
घोषणापत्र में तीसरा संकल्प शिक्षकों की नियुक््ति का वादा किया गया है.
हमारा तीसरा संकल्प यह है कि आने वाले 1 वर्ष में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/qyJy0Znto4
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
चौथे संकल्प के रूप में बिहार को आईटी हब बनाने पर जोर दिया गया है.
हमने संकल्प लिया है कि बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
अगले 5 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/2gAcB64iIT
घोषणा पत्र में पांचवें संकल्प के रूप में महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने का वादा किया गया है.
एनडीए सरकार ने बिहार में 10 लाख समूहों के माध्यम से 1.20 करोड़ महिलाओं के जीवन में रौशनी पहुंचायी है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
अब हमने संकल्प लिया है कि स्वयं सहायता समूहों व माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं के माध्यम एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगें। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/tTWvPNx8zr
छठवें संकल्प के तहत 10 हजार चिकित्सक, 50 हजार पैरामेडिकल कर्मियों सहित राज्य में कुल 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देने की बात कही गई है.
हमारे छठवें संकल्प के तहत 10 हजार चिकित्सक, 50 हजार पैरामेडिकल कर्मियों सहित राज्य में कुल 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा दरभंगा, बिहार को दिए दूसरे 'एम्स' का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/nsp2iLzJQC
सातवें संकल्प के रूप में फसलों की कीमत MSP के द्वारा निर्धारित करने पर जोर दिया गया है.
हमने संकल्प लिया है कि सशक्त कृषि, समृद्ध किसान की नीति को आगे बढ़ाते हुए, धान तथा गेंहू के बाद अब दलहन की भी खरीद MSP की निर्धारित दरों पर करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/6a4LPJOsIX
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
आठवें संकल्प के तौर पर बिहार के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 30 लाख लोगों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान बनाकर देने का वादा किया गया है.
हम प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के संकल्प पर चलते हुए बिहार में एनडीए की सरकार ने गत 6 वर्षों में 28,33,089 आवास बनाये है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
अब इसे आगे बढ़ाते हुए बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में और 30 लाख लोगों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान देंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/VVJS45Jd6n
नौवें संकल्प में प्रोसेसिंग उद्योग खड़ा करने का वादा किया गया है.
हमने संकल्प लिया है कि दुग्ध उत्पादन को लेकर को-ऑपरेटिव तथा कोम्फेड को प्रोत्साहित करेंगे।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
साथ ही प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निजी निवेश के लिए सुगमता प्रदान कर 2 वर्षों में निजी तथा कोम्फेड पर आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/CmBBhAHnVE
10वें संकल्प के रूप में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने की बात कही गई है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा मत्स्य संपदा योजना को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार अगले 2 वर्षों में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों के उत्पादन में राज्य को देश का नम्बर एक राज्य बनाएगी। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/gA0EZKx876
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
11वें और अंतिम संकल्प में औषधीय पौधों की सप्लाई चेन बनाने का वादा किया गया है.
हमने संकल्प लिया है कि बिहार के 1000 नए एफपीओ को आपस में जोड़कर राज्य भर के विशेष फसल उत्पाद जैसे मक्का, फल, सब्जी, चुड़ा, मखाना, पान, मसाला, शहद, मेंथा, औषधीय पौधों का सप्लाई चैन विकसित करेंगे।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
इससे प्रदेश में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/dwDH9OzOyS
इससे पहले महागठबंधन और एलजेपी अपना घोषणपत्र जारी कर चुके हैं. पिछले हफ्ते जारी हुए महागठबंधन के घोषणापत्र में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में रोजगार का मुद्दा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. वहीं, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार के प्रगतिशील विकास का वादा किया है.
गौरतलब है कि 243 विधानसभा सीटों के लिए बिहार में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. 28 अक्टूबर से पहला चरण शुरू होगा और अगले महीने 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे.
Leave Your Comment