युवा मतदाताओं के बीच तेजस्वी यादव बाजी मार ले गए. नये मतदाताओं ने तेजस्वी को वोट किया और इसका असर एग्जिट पोल में भी दिख रहा है. आरजेडी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आज भी है और आगे भी रहेगी. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, आरजेडी महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है.
एबीपी न्यूज और सी वोटर एग्जिट पोल में आरजेडी महागठबंधन को एनडीए से ज्यादा सीट मिल रही है. महागठबंधन को 108 से 131 सीट मिलने का अनुमान है जबकि एनडीए को 104 से 128 सीट मिल रही है. एलजेपी को एक से तीन सीट और अन्य के खाते में 4 से 8 सीट जाने का अनुमान है.
#ABPExitPoll | बिहार में NDA-UPA में कांटे की टक्कर | ABP-CVoter Exit Poll के मुताबिक जानिए किसे कितनी सीटों पर जीत मिल सकती हैं?
— ABP News (@ABPNews) November 7, 2020
कुल सीटें- 243
नीतीश+ 104-128
लालू+ 108-131
पासवान 1-3
अन्य 4-8
पढ़ें- https://t.co/2WIR7iSbGC#BiharElection2020 pic.twitter.com/8T1CRgk9u2
टाइम्स नाउ-सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 116 और महागठबंधन को 120 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं एलजेपी को एक सीट एवं अन्य के खाते में 6 सीट जाने का अनुमान है. रिपब्लिक टीवी और जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत दे दिया है.
According to our estimates, Mahagathbandhan will get nearly 141-149 seats: @DineshVarsh, Leader CPI tells Padmaja Joshi on TIMES NOW C-VOTER Exit Poll | #Nov10WithTimesNow| #Nov10WithTimesNow pic.twitter.com/BurtsIHnoc
— TIMES NOW (@TimesNow) November 7, 2020
अपने एग्जिट पोल में रिपब्लिक टीवी और जन की बात ने एनडीए को 91 से 117 सीट दिया है जो कि बहुमत से कम है वहीं महागठबंधन को 118 से 138 सीट दिया है जो कि पूर्ण बहुमत के लिए पर्याप्त है. एलजेपी के खाते में 5 से 8 सीट जा सकती है जबकि अन्य के खाते में 3 से 6 सीट जाने का अनुमान है.
#BiharExitPoll | You had 15 golden years, nothing was done. There is no change in Bihar, Nitish Kumar only enjoys power. How many jobs were provided?: Abdul Razack Khan, Political Analyst pic.twitter.com/23kbwvV7bo
— Republic (@republic) November 7, 2020
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, आरजेडी महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है. एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार एनडीए सिर्फ 69 से 91 सीटों के बीच में सिमट सकती है. लोजपा को 3 से 5 सीट मिलने की उम्मीद है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में 44 फीसदी लोगों ने पसंद किया. इसी सर्वे में नीतीश कुमार दूसरे नंबर पर दिख रहे हैं.
देखिये बिहार चुनाव पर सबसे सटीक एग्जिट पोल #IndiaTodayAxisPoll #ATLivestream #BiharElections2020 #BiharPolls https://t.co/MgHnLDbrgv
— AajTak (@aajtak) November 7, 2020
दैनिक भास्कर का सर्वे एक मात्र ऐसा सर्वे है जिसमें एनडीए को पूर्ण बहुमत के रूप में दिखाया गया है. एग्जिट पोल में बताया गया है कि एनडीए को 120 से 127 सीट मिल सकती है जबकि महागठबंधन को 71 से 81 सीट मिलने का अुनमान है. वही एलजेपी के खाते में 12 से 23 सीट और अन्य के खाते में 19 से 27 सीट जा सकती है.
भास्कर एग्जिट पोल: बिहार में फिर नीतीशे सरकार के आसार, NDA को 120 से 127 सीटें मिल सकती हैंhttps://t.co/4KELQ1UGYE #BiharExitPoll#ExitPolls #BiharElections2020 #BiharElections @NitishKumar @RJDforIndia @Jduonline @BJP4Bihar @yadavtejashwi @iChiragPaswan @INCBihar @LJP4India
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) November 7, 2020
सीएनएन न्यूज 18 - टुडे चाणक्या ने महागठबंन को भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का अनुमान व्यक्त किया है. अपने एग्जिट पोल में बताया है कि महागठबंधन को इस चुनाव में 180 सीट मिल सकती है जो कि बहुमत के सीट 122 से काफी ज्यादा है. वहीं एनडीए को 55 सीट मिलने का अनुमान है. एलजेपी का इस चुनाव में सफाया हो जाएगा जबकि अन्य के खाते में 8 सीट आने का अनुमान है.
#BattleForBihar - The Big Picture in the Battle for Bihar.
— CNNNews18 (@CNNnews18) November 7, 2020
Its advantage MGB in Bihar according to Exit Polls.
44 % vote share to the MGB, 34% for the NDA.
Join the broadcast with @AnchorAnandN, @maryashakil and @Zakka_Jacob.https://t.co/9qbUe3mzIk pic.twitter.com/OkiwQ2X7xM
बिहार में तीन चरणों में क्रमश: 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को चुनाव कराए गए. 10 नवंबर को मतगणना होनी है. एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में आरजेडी की 15 साल बाद सत्ता में वापसी होने जा रही है.
Leave Your Comment