×

Bihar Exit Poll: बिहार में महागठबंधन की सरकार, तेजस्‍वी यादव का सीएम बनना तय

Suresh Kumar

नई दिल्‍ली 07 Nov, 2020 10:57 pm

युवा मतदाताओं के बीच तेजस्‍वी यादव बाजी मार ले गए. नये मतदाताओं ने तेजस्‍वी को वोट किया और इसका असर एग्जिट पोल में भी दिख रहा है. आरजेडी राज्‍य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आज भी है और आगे भी रहेगी. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, आरजेडी महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है.

एबीपी न्‍यूज और सी वोटर एग्जिट पोल में आरजेडी महागठबंधन को एनडीए से ज्‍यादा सीट मिल रही है. महागठबंधन को 108 से 131 सीट मिलने का अनुमान है जबकि एनडीए को 104 से 128 सीट मिल रही है. एलजेपी को एक से तीन सीट और अन्‍य के खाते में 4 से 8 सीट जाने का अनुमान है.

टाइम्‍स नाउ-सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 116 और महागठबंधन को 120 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं एलजेपी को एक सीट एवं अन्‍य के खाते में 6 सीट जाने का अनुमान है. रिपब्लिक टीवी और जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत दे दिया है.

अपने एग्जिट पोल में रिपब्लिक टीवी और जन की बात ने एनडीए को 91 से 117 सीट दिया है जो कि बहुमत से कम है वहीं महागठबंधन को 118 से 138 सीट दिया है जो कि पूर्ण बहुमत के लिए पर्याप्‍त है. एलजेपी के खाते में 5 से 8 सीट जा सकती है जबकि अन्‍य के खाते में 3 से 6 सीट जाने का अनुमान है.

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, आरजेडी महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है. एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार एनडीए सिर्फ 69 से 91 सीटों के बीच में सिमट सकती है. लोजपा को 3 से 5 सीट मिलने की उम्‍मीद है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार तेजस्‍वी यादव को मुख्‍यमंत्री के रूप में 44 फीसदी लोगों ने पसंद किया. इसी सर्वे में नीतीश कुमार दूसरे नंबर पर दिख रहे हैं. 

दैनिक भास्‍कर का सर्वे एक मात्र ऐसा सर्वे है जिसमें एनडीए को पूर्ण बहुमत के रूप में दिखाया गया है. एग्जिट पोल में बताया गया है कि एनडीए को 120 से 127 सीट मिल सकती है जबकि महागठबंधन को 71 से 81 सीट मिलने का अुनमान है. वही एलजेपी के खाते में 12 से 23 सीट और अन्‍य के खाते में 19 से 27 सीट जा सकती है.

सीएनएन न्‍यूज 18 - टुडे चाणक्‍या ने महागठबंन को भारी बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. अपने एग्जिट पोल में बताया है कि महागठबंधन को इस चुनाव में 180 सीट मिल सकती है जो कि बहुमत के सीट 122 से काफी ज्‍यादा है. वहीं एनडीए को 55 सीट मिलने का अनुमान है. एलजेपी का इस चुनाव में सफाया हो जाएगा जबकि अन्‍य के खाते में 8 सीट आने का अनुमान है. 

बिहार में तीन चरणों में क्रमश: 28 अक्‍टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को चुनाव कराए गए. 10 नवंबर को मतगणना होनी है. एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में आरजेडी की 15 साल बाद सत्‍ता में वापसी होने जा रही है. 

  • \
Leave Your Comment