×

Bihar Govt. मुफ्त देगी कोरोना वैक्‍सीन, ग्रेजुएशन करने पर महिलाओं को 50 हजार रुपये

Babita Pant

पटना 15 Dec, 2020 10:40 pm

Bihar News: देश में चल रहे कृषि आंदोलन के बीच बिहार सरकार ने कहा है कि दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से किसानों से MSP पर दलहन खरीद की व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा. अपने चुनावी वादा को पूरा करने के प्रति संकल्‍प को दोहराते हुए बिहार सरकार ने मंत्रिमंडल द्वारा पास किए गए प्रस्‍ताव में कहा है कि कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद कोरोना से बचाव के लिए पूरे राज्य में मुफ्त टीकाकरण करवाया जाएगा. 

बिहार में सुशासन के कार्यक्रम, 2020-2025 के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 और अन्य कार्यक्रमों को लागू करने के लिए मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति दे दी है. बिहार सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सात निश्चय के तहत बिहार में उच्च शिक्षा के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, युवाओं को रोजगार ढूंढने में मदद करने के लिए स्‍वयं सहायता भत्ता योजना, युवाओं को कंप्यूटर, संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल की ट्रेनिंग के लिए कुशल युवा जैसे प्रोग्राम चलाए गए हैं. 

मंत्रिमंडल में जो प्रस्‍ताव स्‍वीकृत किए गए हैं उसमें कहा गया है कि राज्य के सभी ITI और पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा. साथ ही संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को वर्तमान इंडस्ट्री की मांग के अनुसार सोलर, ड्रोन तकनीक, ऑप्टिकल फाइबर एवं नेटवर्किंग आदि में ट्रेनिंग दी जाएगी. 

बिहार सरकार ने कहा है कि महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना लाई जाएगी जिसमें उनके द्वारा लगाए जा रहे उद्यमों में परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 5 लाख रुपये तक की सहायता राशि और अधिकतम 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.

सरकार ने कहा है कि ऐसे युवा जो ITI और पॉलिटेक्निक में नहीं पढ़ रहे हैं और नए कौशल का प्रशिक्षण पाना चाहते हैं उनके लिए एक ज़िले में कम से कम एक मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा जहां उन्हें ब्यूटी एंड वेलनेस, AC, रेफरिजरेटर, सोलर पैनल मैकेनिक जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. 

सरकार द्वारा मंत्रिमंडल स्‍वी‍कृत किए गए प्रस्‍ताव में कहा गया है कि उच्चतर शिक्षा के प्रति प्रोत्‍साहित करने के लिए इंटर पास करने पर अविवाहित महिलाओं को 25,000 रुपये तथा ग्रेजुएशन पास करने पर महिलाओं को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

  • \
Leave Your Comment