Bihar Elections 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए सासाराम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि बिहार को उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने बिहार को पीछे धकेला है. इस दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी थे. आपको बता दें कि पीएम आज बिहार में सासाराम के अलावा गया और भागलपुर में भी चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी नवादा के हिसुआ और भागलपुर के खालगांव में रैली करेंगे. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राहुल की रैलियों में आरजेडी नेता और बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.
पीएम श्री @narendramodi सासाराम, बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए।
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
लाइव सुनें 9345014501 पर।#BiharWithNamo https://t.co/FsRyizfxVx
सासाराम में अपनी रैली के दौरान पीएम ने कहा, "जिन लोगों ने बिहार में शासन किया था वे लोग आज फिर अपनी लालची निगाहों से इस विकसित हो रहे राज्य को देख रहे हैं. लेकिन बिहार को उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने उन्हें पीछे धकेला था. यह वह दौर था जब राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई थी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर था."
जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई,
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं।
आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो, लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे? #BiharWithNamo
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बिहार को सही मायने में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनडीए का जीतना जरूरी है.
आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने के लिए फिर नीतीश जी की अगुवाई में सरकार बनाना जरूरी है।
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
बिहार में भाजपा, JDU, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी का गठबंधन यानी NDA की सरकार जरूरी है। #BiharWithNamo pic.twitter.com/wFYaNiSpYk
इसी के साथ पीएम नें केंद्र सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों को गिनाते हुए कहा, "एनडीए की सरकार ने धारा 370 को खत्म किया. ये लोग कहते हैं कि अगर वे सत्ता में वापस आएंगे तो फिर से इसे खत्म कर देंगे. ऐसा कहने के बाद वो वोट मांगने की हिम्मत भी रखते हैं. क्या यह बिहार का अपमान नहीं है? राज्य देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर अपने बेटे-बेटियों को भेजता है."
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं।
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया।
लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं।
ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे।
- पीएम @narendramodi #BiharWithNamo pic.twitter.com/bnJQsy0HXx
सासाराम में रैली को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी बियादा मैदान पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. नीतीश ने कहा, मैं हमारे प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं. कोविड-19 महामारी के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में यहां पहुंचने के लिए मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा, "बिहार के मतदाताओं ने संकल्प लिया है कि वे उन लोगों को अपने पास नहीं आनें देंगे जिनका इतिहास राज्य को बीमारू बनाने का रहा हो."
बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे: पीएम @narendramodi #BiharWithNamo pic.twitter.com/TGqYr0rsui
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
किसान कानूनों का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी और मंडी तो विपक्ष का बहाना भर है, वास्तविकता में वो दलालों को बचाना चाहते हैं.
पीएम के मुताबिक, "मंडी और एमएसपी तो बहानें हैं, दरअसल वे दलालों को बचाना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के खातों में सीधे पैसे डालने का काम शुरू किया गया तो उन्होंने क्या भ्रम फैलाया? जब राफेल विमानों को खरीदा गया तब भी वे दलालों और मध्यस्थों की बोली बोल रहे थे. जब-जब, बिचौलियों और दलालों पर चोट की जाती है, तब-तब ये तिलमिला जाते हैं, बौखला जाते हैं. आज हालत ये हो गई है कि ये लोग भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाते."
मंडी और MSP तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है।
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था।
जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे। #BiharWithNamo pic.twitter.com/JFbAE5O7nj
गलवान घाटी और पुलवामा में शहीद हुए बिहार के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा, "बिहार के बेटों ने तिरंगे की खातिर गलवान घाटी में प्राण न्यौछावर कर दिए और यह सुनिश्चित किया कि भारत मां का सिर गर्व से खड़ा रहे. पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद हुए. मैं उनके चरणों में अपना शीश झुकाता हूं और उनको नमन करता हूं."
बिहार के सपूत गलवान घाटी में तिरंगे के खातिर शहीद हो गए, लेकिन भारत माँ का माथा नहीं झुकने दिया।
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद हुए, मैं उनके चरणों मे शीश झुकाता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।
- पीएम @narendramodi #BiharWithNamo
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे व तीसरे चरण के लिए क्रमश: 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
Leave Your Comment