×

Bihar Elections 2020: रिपोर्टर ने पूछा ‘क्‍या आपके गांव में विकास पहुंचा है?’ बाबा ने दिया ऐसा जवाब..

Archit Gupta

नई दिल्ली 22 Oct, 2020 01:12 pm

बिहार में चुनावी (Bihar Elections 2020) दंगल शुरू हो चुका है. अखबारों से लेकर टीवी चैनलों तक पर बिहार की राजनीति और वहां हुए विकास की बात हो रही है. रिपोर्टर जनता के बीच जाकर उनकी राय जान रहे हैं. इसी बीच एक गांव के बाबा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक बुजुर्ग शख्स से रिपोर्टर ने 'विकास' को लेकर सवाल किया तो उसका जवाब जो उन्होंने दिया उसे सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

दरअसल, बिहार तक के रिपोर्टर ने लखीसराय के एक बुजुर्ग निवासी से पूछा, ‘क्‍या आपके गांव में विकास पहुंचा है?’ इस पर बुजुर्ग ने जवाब दिया, ‘विकास… हम नहीं थे यहां सर. हम बीमार थे तो डॉक्‍टर के यहां गए थे.’ 

बाबा के इस जवाब को सुनकर अगल-बगल के लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. यह वीडियो ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है. कई पत्रकारों ने भी इसे शेयर किया है. वीडियो पर काफी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. इतना ही नहीं लोग इस पर मीम तक बना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने कहा, बिहार में सबको फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन

बता दें कि रिपोर्टर ने दोबार भी सवाल पूछा. रिपोर्टर ने पूछा कि क्‍या बीते 5 वर्षों में आपके इलाके में कोई महत्‍वपूर्ण कार्य कराया गया. इस पर बाबा ने जवाब दिया कि बहुत ज्‍यादा विकास कार्य नहीं हुआ है...

Leave Your Comment