×

बिहार में 4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानिए डिटेल

Career16PlusDesk

पटना 19 Dec, 2020 10:47 am

Bihar School Reopening: बिहार में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल 4 जनवरी से फिर खुलेंगे, राज्य शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. अधिसूचना के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग हर छात्रों को मुफ्त मास्क वितरित करेगा और स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों के साथ महामारी और आपदा प्रबंधन कानून से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें.

पहले 9वीं से 12 वीं कक्षा खोली जायेंगी और कॉलेज के फाइनल ईयर तक खुलेंगे. बच्चों को आधे आधे में बांट कर बुलाया जाएगा, जिससे सोशल डिस्टेंसिग मेंटेंन किया जा सके.  स्कूल की जवाबदेही होगी की सोशल डिस्टेंस मेंटेन करायें और मास्क अनिवार्य किए जाएं. सरकारी विद्यालय में 2 मास्क हर स्टूडेंट को शिक्षा विभाग उपलब्ध करायेगा. 

स्कूलों के अलावा, शिक्षा विभाग ने भी कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी है.

शिक्षा विभाग 15 दिनों के लिए स्कूलों की कार्यवाही का निरीक्षण करेगा और उसके आधार पर विभाग जूनियर कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में निर्णय करेगा.

यह भी पढ़ें: झारखंड में 9 महीने बाद 21 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के लिए खुलेंगे स्कूल

बिहार सरकार के फैसले की सराहना करते हुए, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया, "हम इस तरह के महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के आभारी हैं."

VIDEO: CBSE Exam Date 2021: शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को लेकर दी ये अहम जानकारी..

Leave Your Comment