उत्तर प्रदेश के कई जिलो में पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू (Bird Flu) की दहशत का माहौल बन गया है. प्रदेश के कई जिलो में पक्षी मृत पाए गए हैं. वहीं, कानपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग भी हरकत में आ गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विभाग को दिशा-निर्देश दिए हैं.
दरअसल, 4 दिन पहले कानपुर के चिड़ियाघर में एक जंगली मुर्गी मृत मिली थी. जांच करने पर मुर्गी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई, जिसके बाद चिड़ियाघर के एक किलोमीटर के इलाके को कन्टेंटमेंट जोन और 10 किलोमीटर तक मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. वहीं, रविवार को कानपुर में 41 पक्षियों को मारकर जला दिया गया.
कई जिलो में मृत मिले पक्षी
उत्तर प्रदेश के कई जिलो में पक्षियों के मृत पाए जाने से दहशत का माहौल बन गया है. कानपुर के घाटमपुर में 20 कौवे मरे हुए मिले. वहीं, अयोध्या में भी 3 पक्षी मृत पाए गए हैं. बिजनौर में 6 कौवे और 35 कबूतर मृत पाए गए. अमेठी में भी कुछ कौवे मृत पाए जाने की खबर है.
लखनऊ में भी दहशत
बर्ड फ्लू की दहशत के बीच लखनऊ में चिड़ियाघर में पक्षियों के बाड़े बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ के ग्रामीण इलाके माल के पारा गावं में भी 50 से अधिक कौवे मृत पाए गए हैं. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन विभाग को सभी मंडलों में निगरानी व जरूरी कदम उठाये जाने के निर्देश दिए हैं.
प्रमुख सचिव कर रहे हैं निगरानी
सीएम के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव पशुधन खुद अधिकारीयों से बातचीत कर पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि कानपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. इसके आलावा बाकि जगहों पर बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंडे को अच्छे से उबाल कर खाने और चिकन को अच्छे से पकाकर खाने में बर्ड फ्लू का खतरा नहीं है.
ये है बीमारी के लक्षण
डॉक्टर्स ने बर्ड फ्लू के लक्षणों के बारे में बताते हुए लोगो से जागरुक रहने को कहा है. बर्ड फ्लू के लक्षणों में बेचैनी, नाक बहना, कफ, डायरिया, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, गले में खरांश, सांस से जुड़ी दिक्कत और सिर दर्द शामिल है.
Leave Your Comment