पश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर कथित तौर पर पत्थर और ईंटों से उस वक्त हमला किया गया जब वह गुरुवार को डायमंड हार्बर जा रहे थे. हमले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष (Dilip Ghosh) सहित काफिले की कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में असहिषुणता है और कानून का राज नहीं है. वहीं, गृह मंत्रालय ने नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव से इस बारे में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है.
बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही #TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया। #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/G882Ewhq9M
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 10, 2020
आपको बता दें कि बीजेपी सुप्रीमो जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 60 किलोमीटर दूर डायमंड हार्बर जा रहे थे, तभी तृणमूल कांग्रेस के तथाकथित समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया. बीजेपी के मुताबिक, तृणमूल समर्थकों ने काफिले में शामिल गाड़ियों को पीटना शुरू कर दिया और लाठी, डंडों, रॉड व पत्थरों से हमला किया.
WB Police looked the other way as BJP president J P Nadda’s convoy was accosted and attacked by goons in Bhaipo’s constituency. Serious threat to life of BJP leaders, who were part of the movement.
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 10, 2020
Will Pishi, who was tweeting about human-rights just today, order investigation? pic.twitter.com/ML5VHSdbt0
डायमंड हार्बर पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने कहा, अगर मैं यहां मीटिंग के लिए पहुंच पाया हूं तो यह मां दुर्गा की वजह से ही संभव हो पाया है.
ममता जी को किस चीज का भय है?
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 10, 2020
एक तो बेईमानी ऊपर से उससे बचने की कोशिश। ममता सरकार में आपके हक पर डाका डालने का काम किया गया है। pic.twitter.com/ybEW0oz2HJ
नड्डा ने कहा कि उन्हें चोट इसलिए नहीं आई क्योंकि वह बुलेट प्रूफ कार में थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय समेत अन्य बीजेपी नेता घायल हो गए.
उधर, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमले को नाटक करार दिया और आरोप लगाया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उनकी पार्टी की छवि को खराब करने के लिए बीजेपी ड्रामा कर रही है.
ममता बनर्जी के मुताबिक, "नरेंद्र मोदी बाबू की सरकार सिर्फ ड्रामा करती है, अपने खुद के हादसे बनाती है और फिर वीडियो पेश करती है, मीडिया में बंटवाती है और मीडिया कुछ कह नहीं सकता और न उनसे सवाल पूछता है. नौटंकी चालू है. किसानों के आंदोलन को भुनाने के लिए वे नौटंकी करेंगे. वे कहेंगे कि पाकिस्तान हम पर हमला कर रहा है."
उन्होंने कहा, "हर रोज बीजेपी कार्यकर्ता हथियारबंद होकर रैलियां करने आते हैं. वे खुद को थप्पड़ मारते हैं और इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हैं. जरा सोचिए कि वे बीएसएफ, सीआारपीएफ, सेना और सीआईएसएफ को साथ लेकर घूम रहे हैं.... तो फिर इतने डरे हुए क्यों हैं?"
भाजपा अध्यक्ष नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर उन्होंने कहा, "आपके साथ सुरक्षाकर्मी रहते हैं. कोई आप पर कैसे हमला कर सकता है. राज्य पर निर्भर होने के बजाय आप केंद्र के बलों पर निर्भर हैं. हो सकता है कि यह हमला पूर्व नियोजित हो. मैंने पुलिस से जांच के लिए कहा है लेकिन मैं हर समय झूठ बर्दाश्त नहीं करुंगी."
वहीं, हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार 'प्रायोजित हिंसा' को गंभीरता से ले रही है.
पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, "आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.
आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 10, 2020
केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।
गौरतलब है कि नड्डा का बंगाल दौरा उनके 120 दिवसीय भारत दौरे का हिस्सा है जिसका मकसद देश भर में पार्टी की स्थिति को मजबूत करना है.
Leave Your Comment