BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देश से साझा की है और उन सभी लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं. जेपी नड्डा ने कहा है कि फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है लेकिन अभी वो होम आईसोलेशन में रह रहे हैं और सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं.
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2020
जेपी नड्डा के ट्वीट के बाद उनके जल्द ठीक होने की कामनाएं भी की जाने लगीं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नड्डा के ठीक होने की कामना की है.
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 13, 2020
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उन्हें शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें ताकि वे हमें मार्गदर्शन देते रहे।
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ की है.
जेपी नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे से लौटे हैं जहां इन दिनों बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला भी हुआ था जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा में चूक के आरोप में तीन आईपीएस अफसरों को सेंट्रल डेप्यूटेशन पर दिल्ली बुला लिया गया था. जेपी नड्डा पर हमला उस समय हुआ था जब उनका काफ़िला डायमंड हार्बर की ओर बढ़ रहा था. उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. इस हमले में जेपी नड्डा तो बाल-बाल बच गए थे लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को चोट आई थी. हालांकि इस हमले को ममता बनर्जी ने बीजेपी की नौटंकी करार दिया था.
बंगाल के बाद जेपी नड्डा 18 दिसंबर से महाराष्ट्र के तीन दिन के दौरे पर जाने वाले थे जहां नए सियासी समीकरण बनने की सुगबुगाहाट आ रही है. लेकिन अब कोरोना संक्रमण के चलते बीजेपी अध्यक्ष का ये दौरा रद्द हो गया है.
कोरोना की चपेट में अब तक गृह मंत्री अमित शाह समेत 8 केंद्रीय मंत्री आ चुके हैं. अलग-अलग राज्यों में कई सीएम, भाजपा नेता और मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं.
Leave Your Comment