×

बंगाल चुनाव: चिदंबरम बोले, घोषणापत्र से सामने आ गया BJP का असली चेहरा

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 22 Mar, 2021 01:42 pm

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल घोषणापत्र में अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है. चिदंबरम के मुताबिक बंगाल के लिए बीजेपी के घोषणापत्र से साफ कहा है कि सरकार बनने के पहले दिन, बीजेपी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू करेगी. आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें कहा गया था कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सीएए को लागू करेंगे.

चिदंबरम ने कहा, "सीएए देश को विभाजित करेगा, मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव पैदा करेगा और लाखों भारतीयों को उनकी नागरिकता के अधिकार से वंचित करेगा."

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "इरादा डराने, धमकाने और लाखों गरीबों और कानून का पालन करने वाले नागरिकों, विशेषकर मुसलमानों के मन में डर पैदा करने का है, कि उन्हें डिटेंशन कैंप में भेज दिया जाएगा. असम और बंगाल के लोगों को बीजेपी और उसके 'विषाक्त एजेंडे' को हराने के लिए निर्णायक रूप से मतदान करना चाहिए."

इससे पहले रविवार को अमित शाह ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "हमने अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' कहने का फैसला किया है. यह सिर्फ एक घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि देश की सबसे बड़ी पार्टी का पश्चिम बंगाल के लिए एक संकल्प पत्र है. बीजेपी के घोषणापत्र के केंद्र में 'सोनार बांग्ला' है.

  • \
Leave Your Comment