×

रेलवे ट्रैक पर मिला गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव, भाई ने जताई हत्‍या की आशंका

TLB Desk

लखनऊ 12 Feb, 2021 01:40 pm

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और खनन घोटाले के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) के भतीजे का शव शुक्रवार को अमेठी में रेलवे ट्रैक पर मिला है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के मुताबिक, "अमेठी के 4307 लोको पायलट से सूचना मिली कि एक शव मिला है. जीआरपी प्रतापगढ़ की पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर जांच की तो शिनाख्त में पता चला कि गायत्री प्रसाद प्रजापति के भाई जगदीश प्रसाद प्रजापति के पुत्र शुभम अमेठी के परसावा गांव के निवासी थे. ये उनका शव है. शुरुआती जांच में पता चला कि इनका शव दो टुकड़ो में कट गया है. शुरुआती जांच में पता चला कि आत्महत्या का मामला हो सकता है. अभी मामले की जांच हो रही है। शव का पोस्टर्मटम जीरपी द्वारा किया जा रहा है."

उधर, घरवाले हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक के बड़े भाई अरुण प्रजापति के मुताबिक, "राजनीतिक सजिश के तहत हमारे भाई को मार दिया गया है. शुभम की हत्या कर उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक दी गई है. पूर्व मंत्री जी को परेशान किया जा रहा है. झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. मंत्री जी को फंसाने वाले लोगों ने इनकी हत्या कराई है, क्योंकि अभी पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसीलिए यह सजिश की गई है."

शव अमेठी के खरौना गांव में रेलवे ट्रैक पर मिला है. स्थानीय लोगों के अनुसार शुभम शाम को घर से बाहर निकला था. शव में सिर और धड़ अलग-अलग हैं.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव सरकार में परिवहन विभाग के बाद खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे अमेठी के गायत्री प्रसाद प्रजापति पॉक्सो तथा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में इन दिनों लखनऊ जेल में बंद हैं. इनके खिलाफ खनन विभाग में कई करोड़ के घोटाले की जांच के साथ ही आय से अधिक संपत्ति का भी मामला चल रहा है.

  • \
Leave Your Comment