सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में अभिनेता अरबाज खान (Arbaz Khan) अपना नाम घसीटे जाने से नाराज हैं. ऐसे में अरबाज ने कुछ अज्ञात सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता अरबाज खान ने उन सभी पोस्ट और वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ मुकदमा दायर किया जिसमें उन्हें डीफेम किया जा रहा है. उनका आरोप है कि कुछ पोस्ट्स और ऑनलाइन वीडियोज के जरिए उन्हें बदनाम किया जा रहा है. इन पोस्ट्स में कहा गया है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कनेक्शन में अरबाज की भी भागीदारी है.
खबरों के मुताबिक अभिनेता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इसके बाद 28 सितंबर को कोर्ट ने दो अभियुक्तों विभोर आनंद और साक्षी भंडारी को तुरंत प्रभाव से डीफेम करने वाले उस पोस्ट को हटाने के ऑर्डर जारी किए. बताया जा रहा है कि इन सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी पोस्ट में फेक तस्वीर लगाते हुए अरबाज खान के सीबीआई की अनौपचारिक हिरासत में होने का दावा किया है.
आपको बता दें कि आरोपी सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ यह आदेश न्यायमूर्ति वीवी विदवान ने पारित किया है, जबकि अरबाज खान का प्रतिनिधित्व वकील प्रदीप गांधी कर रहे थे.
उधर, सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सलियन की मौत की जांच जारी है. सुशांत केस की जांच CBI SIT, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहा है. गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे. वहीं सुशांत की मौत से चंद दिन पहले यानी 8 को दिशा सालियान की मौत की खबर आई थी. मुंबई पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का केस दर्ज किया था.
Leave Your Comment