×

शाहरुख खान ने किया लव हॉस्टल का ऐलान, ऐसी होगी स्टार कास्ट

Alka Kumari

नई दिल्ली 30 Oct, 2020 09:33 am

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पिछले दो साल से फिल्मों से दूर है. लेकिन अब शाहरुख जल्द ही एक फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर आने वाले हैं, जिसके टाइटल का आज ऐलान कर दिया गया है. फिल्म का नाम होगा ‘लव हॉस्टल' (Love Hostel). ये फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (Red chillies Entertainment) और दृशयम फिल्म्स (Drishyam Films) के बैनर तले बनेगी. हालांकि शाहरुख खुद इस फिल्म में नहीं होंगे, लेकिन इसमें सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) और बॉबी देओल (Bobby Deol) नज़र आएंगे. 

‘लव हॉस्टल' शंकर रमन (Shankar Raman) द्वारा लिखित और निर्देशित फ़िल्म होगी. शंकर रमन एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमेटोग्राफर हैं, जिन्होंने पहले फिल्म 'गुड़गांव' का निर्देशन किया था. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर होंगी शाहरुख ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान (Gauri Khan), मनीश मुंद्रा (Manish Mundra)और गौरव वर्मा (Gaurav verma). 

बहरहाल, नॉर्थ इंडिया की पृष्ठभूमि पर बेस्ड 'लव हॉस्टल' एक यंग कपल के मुश्किलों भरे सफ़र के बारे में है. ये कपल पूरी दुनिया में अपनी ज़िंदगी के खूबसूरत अंत की तलाश में है. इस फिल्म की कहानी तबाही और खून-खराबे के साथ सत्ता, पैसे और सिद्धांतों के खेल में ज़िन्दगी जीने की है.

आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अगले साल यानी 2021 के पहले महीने में शुरू होगी और इसे साल के अंत तक रिलीज करने का लक्ष्य भी रखा गया है. वहीं इस फिल्म के साथ ही पिछले दो साल से फिल्मों से दूर रह रहे किंग खान वापसी करेंगे. साल 2018 में उनकी फिल्म 'ज़ीरो' रिलीज़ हुई थी जो कि बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इसके बाद से अब तक किंग ख़ान किसी भी फिल्म में नहीं दिखे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि इस गैप के दौरान वो पूरा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं.

फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए ‘लव होस्टल' के राइटर और डायरेक्टर शंकर रमन कहते हैं, "मैं हमेशा से ही दिल और दिमाग के सवालों में रुचि रखता आया हूं. और मैं ये कहूंगा, सवाल चाहे कोई भी हो, हिंसा उसका जवाब नहीं है. मुझे विक्रांत और सान्या और शानदार बॉबी देओल में परफेक्ट पार्टनर मिलने की खुशी है. एक फिल्म के रूप में ‘लव हॉस्टल’ न केवल हमारे समाज बल्कि हमारी समस्याओं को हल करने के लिए हमारे द्वारा उठाए गए रास्ते पर भी सवाल उठती है."

  • \
Leave Your Comment