ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के मामले में जेल में बंद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को सर्शत जमानत दे दी है. अब बेल मिलने के बाद रिया पूरे एक महीने बाद जेल से बाहर आएंगी. वहीं, ड्रग्स केस में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दी है. लेकिन सुशांत के स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी जमानत मिल गई है. NCB ने कहा है कि जिन्हें भी कोर्ट ने बेल दी है वो उसके खिलाफ अपील करेगी. इससे पहले मंगलवार को सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 14 दिन और बढ़ा दी थी.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती को जमानत के लिए 1 लाख का सिक्योरिटी बॉन्ड देना पड़ा. जमानत की प्रक्रिया के तहत रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा. वहीं उन्हें मुंबई से बाहर जाने की पाबंदी है ताकि जब भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाए वो मौजूद हो सकें. बता दें, रिया को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था. रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद-फिरोख्त करने का आरोप हैं.
वहीं, रिया के लिए पूछताछ से लेकर जमानत तक का रास्ता इतना आसान नहीं था. उनकी जमानत याचिका इससे पहले दो बार निचली अदालतों द्वारा खारिज की जा चुकी है. वहीं, एनसीबी ने रिया, शोविक और ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं का कड़ा विरोध किया था. NCB ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा था कि समाज को, खासकर युवाओं को कड़ा संदेश दिए जाने की आवश्यकता है जिससे कि वे नशीले पदार्थों का सेवन न करें.
ड्रग चैट केस में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत सहित कई कथित ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा इस केस में एनसीबी ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत से भी पूछताछ की थी.
Leave Your Comment