बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर 2017 भर्ती के उम्मीदवारों का हाल बेहाल है. इस भर्ती का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है. भर्ती की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अटक जाने के कारण हजारों उम्मीदवार काफी समय से परेशान हैं. ये उम्मीदवार कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. हाल ही उम्मीदवारों ने बिहार लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद बिहार पुलिस ने इन पर जमकर लाठियां बरसाई. पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए थे. इसी लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों ने गुरुवार को पटना में कैंडल मार्च निकाला.
पढ़ाई कीजिए, एग्जाम दीजिए और रिजल्ट के लिए लाठी खाइए... यही कहानी है बिहार के छात्रों की. @Architguptajii @career16plus @NitishKumar #BPSC#TheLastBreaking #BpscAeCivilResult2017 https://t.co/je1qKqyaMT
— Suresh Kumar (@sureshk_1) August 28, 2020
रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों ने कारगिल चौक-गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक विशाल कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में ढेरों छात्र शामिल हुए. छात्रों के घरवाले भी मार्च के समर्थन में नजर आए और उन्होंने भी मोमबत्ती जलाकर विरोध-प्रदशर्न में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. आपको बता दें कि इस भर्ती का रिजल्ट जारी करवाने के संबंध में सांसद चिराग पासवान बीपीएससी के चेयरमैन को पत्र भी लिख चुके हैं.
क्यों अटका हुआ है रिजल्ट?
BPSC AE 02/2017 भर्ती का नोटिफिकेशन मार्च 2017 में जारी होता है. इस वैकेंसी के जरिए असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 1284 पदों और मैकेनिकल के 103 पदों को भरा जाना था. भर्ती के लिए प्री परीक्षा 15 सितंबर 2018 को आयोजित की जाती है और इस परीक्षा में 17,865 उम्मीदवार शामिल होते हैं. 30 जनवरी 2019 को प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी होता है. इसके बाद 27 से 31 मार्च 2019 के बीच हुई मुख्य परीक्षा में 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होते हैं. 15 फरवरी 2019 को प्री परीक्षा के 4 सवालों पर विवाद शुरू होता है. कुछ उम्मीदवार इन सवालों के जवाब को गलत ठहराते हुए पटना हाईकोर्ट चले जाते हैं. पटना हाईकोर्ट बीपीएससी को 1 अप्रैल को इन 4 सवालों की जांच करने का आदेश देती है. कोर्ट कहती है कि अगर उम्मीदवार सही निकलते हैं तो उन्हें अलग से मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए.
लेकिन पटना हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के इस फैसले के खिलाफ आयोग 21 मई 2019 को डबल बेंच में अपील करता है. इसके बाद मई 2019 से यह मामला अब डबल बेंच के पास अटका हुआ है. मुख्य परीक्षा हुए 16 महीने हो चुके हैं और अभी तक मामला कोर्ट में अटके होने के कारण रिजल्ट नहीं जारी किया गया है.
BPSC बिहार: इंजीनियरिंग वालों ने मांगा रिजल्ट तो पुलिस ने बरसाई लाठियां
Leave Your Comment