राजस्थान में BSTC के प्रथम वर्ष के छात्र बिना परीक्षा के प्रमोशन की मांग कर रहे हैं. बीएसटीसी के छात्रों का कहना है, ''बाकी सभी को प्रमोट किया जा सकता है लेकिन BSTC प्रथम वर्ष वालों को प्रमोट नहीं किया जा सकता, हमारे साथ अन्याय क्यों?'' मंगलवार को सुबह से ही हैशटैग #BSTC_प्रथम_वर्ष_को_प्रमोट_करो ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ 4 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए. छात्रों की मांग है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द प्रमोट करे.
एक छात्र टीना नागर लिखती हैं, ''समस्त #डीएलएड के विद्यार्थियों का शिक्षा मंत्री जी से आग्रह है कि जल्द से जल्द उचित कदम छात्रों के हित में ले ! उनकी परीक्षा गृह जिले में करवाये या प्रमोट का उचित अवसर प्रदान करावें ! क्योंकि महामारी सबके लिए समान है.
समस्त #डीएलएड के विद्यार्थियों का शिक्षा मंत्री जी से आग्रह है कि जल्द से जल्द उचित कदम छात्रों के हित में ले ! उनकी परीक्षा गृह जिले में करवाये या प्रमोट का उचित अवसर प्रदान करावें ! क्योंकि महामारी सबके लिए समान है।#BSTC_प्रथम_वर्ष_को_प्रमोट_करो @GovindDotasra @ashokgehlot51 pic.twitter.com/CP1COSLdAB
— Tina Nagar ✳️ (@tina_nagar) October 20, 2020
एक छात्र श्याम सिसोदिया लिखते हैं, ''शिक्षामंत्री @GovindDotasra जी, प्रदेश के लाखों बी.एस.टी.सी/डी.एल.एड बेरोजगार अभ्यर्थियों के हक व अधिकारों का हनन नहीं किया जाए. BSTC 1st Year को प्रमोट किया जाए.
शिक्षामंत्री @GovindDotasra जी , प्रदेश के लाखो बी.एस.टी.सी/डी.एल.एड बेरोजगार अभ्यर्थियों के हक व अधिकारो का हनन नही किया जाए । BSTC 1st Year को प्रमोट किया जाए #BSTC_प्रथम_वर्ष_को_प्रमोट_करो @RajCMO @_lokeshsharma @vinodmittal9 @BhagirathNain6 @tina_nagar @zeerajasthan_
— SHYAM SISODIYA BHEEL (@SisodiyaBheel) October 20, 2020
आदित्य गौतम नाम के एक छात्र लिखते हैं, ''सर कोरोना तो पूरे देश में हुआ है आपने सभी के लिए कुछ ना कुछ सोचा है फिर bstc के विद्यार्थियों के बारे मे क्यों नहीं सोच रहे. bstc के विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद होने जा रहा है प्लीज सर.''
#BSTC_प्रथम_वर्ष_को_प्रमोट_करो
— Aditya GAUTAM FOLLOW (@AdityaBundi) October 20, 2020
@RajGovOfficial @GovindDotasra
सर कोरोना तो पूरे देश में हुआ है आपने सभी के लिए कुछ ना कुछ सोचा है फिर bstc के विद्यार्थियों के बारे मे क्यु नहीं सोच रहे bstc के विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद होने जा रहा है प्लीज सर। #BSTC_प्रथम_वर्ष_को_प्रमोट_करो
एक छात्र सुनील कुमार लिखते हैं, ''कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी के अंदर BSTC 1ST YEAR के एग्जाम करवाना संभव नहीं है, सभी विद्यार्थी और असमंजस की स्थिति में है. कृपया करके इनको प्रमोट करें.''
कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी के अंदर BSTC 1ST YEAR के एग्जाम करवाना संभव नहीं है, सभी विद्यार्थी और असमंजस की स्थिति में है। कृपया करके इनको प्रमोट करें। @zeerajasthan_ @GovindDotasra @1stIndiaNews @lalitverma510 @HansrajMeena @brandlalit @tina_nagar #BSTC_प्रथम_वर्ष_को_प्रमोट_करो
— suneel kumar (@suneelk86251675) October 20, 2020
Leave Your Comment