×

प्रमोशन की मांग कर रहे BSTC के प्रथम वर्ष के छात्र, #BSTC_प्रथम_वर्ष_को_प्रमोट_करो किया ट्रेंड

Archit Gupta

जयपुर 20 Oct, 2020 09:55 am

राजस्थान में BSTC के प्रथम वर्ष के छात्र बिना परीक्षा के प्रमोशन की मांग कर रहे हैं. बीएसटीसी के छात्रों का कहना है, ''बाकी सभी को प्रमोट किया जा सकता है लेकिन BSTC प्रथम वर्ष वालों को प्रमोट नहीं किया जा सकता, हमारे साथ अन्याय क्यों?'' मंगलवार को सुबह से ही हैशटैग #BSTC_प्रथम_वर्ष_को_प्रमोट_करो ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ 4 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए. छात्रों की मांग है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द प्रमोट करे.

एक छात्र टीना नागर लिखती हैं, ''समस्त #डीएलएड के विद्यार्थियों का शिक्षा मंत्री जी से आग्रह है कि जल्द से जल्द उचित कदम छात्रों के हित में ले ! उनकी परीक्षा गृह जिले में करवाये या प्रमोट का उचित अवसर प्रदान करावें ! क्योंकि महामारी सबके लिए समान है.

एक छात्र श्याम सिसोदिया लिखते हैं, ''शिक्षामंत्री @GovindDotasra जी, प्रदेश के लाखों बी.एस.टी.सी/डी.एल.एड बेरोजगार अभ्यर्थियों के हक व अधिकारों का हनन नहीं किया जाए. BSTC 1st Year को प्रमोट किया जाए.

आदित्य गौतम नाम के एक छात्र लिखते हैं, ''सर कोरोना तो पूरे देश में हुआ है आपने सभी के लिए कुछ ना कुछ सोचा है फिर bstc के विद्यार्थियों के बारे मे क्यों नहीं सोच रहे. bstc के विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद होने जा रहा है प्लीज सर.''

एक छात्र सुनील कुमार लिखते हैं, ''कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी के अंदर BSTC 1ST YEAR के एग्जाम करवाना संभव नहीं है, सभी विद्यार्थी और असमंजस की स्थिति में है. कृपया करके इनको प्रमोट करें.''

यह भी पढ़ें : SSC की सेम परीक्षा से हुआ चयन, लेकिन एक को 3 साल और दूसरे को 10 साल में मिल रहा प्रमोशन, कर्मचारियों ने DOPT से की यह मांग

  • \
Leave Your Comment