BUDGET 2021: इतिहास में यह पल एक नए युग के अवतरण की शुरूआत है. भारत सही मायनों में संभावनाओं एवं उम्मीदों की धरती बनने के लिए तैयार है. यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या न सहन किया, उसका कोई उदाहरण नहीं. सदन में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उपरोक्त बातें कहीं. वित्त मंत्री ने कहा कि हमने 100 या उससे भी अधिक देश के लोगों को कोविड के खिलाफ लड़ने के लिए सुरक्षा मुहैया कराई. प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को श्रेय देते हुए इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. वित्त मंत्री ने कहा कि हमने कोविड-19 के विरुद्ध स्वयं के नागरिकों को चिकित्सा की दृष्टि से सुरक्षित करना शुरू किया है. आज भारत के पास दो वैक्सीन उपलब्ध हैं.
इस बार का बजट डिजिटल बजट है, ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की GDP लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ग्लोबल इकनॉमी के साथ भी ऐसा ही हुआ है. 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिसपर देश की नजर है.
वित्त मंत्री ने 2020-21 के बजट को पेश करते हुए कहा कि इस बजट में 6 स्तंभों का प्रस्ताव:
1. स्वास्थ्य और कल्याण
2. भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना
3. आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
4. मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना
5. नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास
6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन
बजट भाषण की महत्वपूर्ण घोषणाएं:
Leave Your Comment