×

ICAI CA: 1 सेंटर में 750 तो एक में 300 छात्रों के बैठने की व्यवस्था, क्या यही है ICAI का इंतजाम?

Archit Gupta

नई दिल्ली 20 Nov, 2020 03:18 pm

छात्रों का आरोप है कि ICAI गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहा है. छात्रों का कहना है कि एक सेंटर में 200 से ज्यादा छात्र एग्जाम नहीं दे सकते, लेकिन गुड़गांव स्थिगत M M Public School में 750 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं, मुंबई के K.H.M.W Junior College Of Science And Commerce में 300 छात्रों के बैठने की व्यवस्थान की गई है. छात्रों का कहना है कि यह नियमों के खिलाफ है और इससे संक्रमण का खतरा पैदा होगा.

यह भी पढ़ें: CA का एग्जाम कल, छात्रों के सवाल पर अब तक चुप है ICAI, #ICAI_BE_TRANSPARENT किया ट्रेंड

Leave Your Comment