×

तांडव के डायरेक्टर सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज, मायावती बोलीं- खराब न हो माहौल

Abhishek Rastogi

लखनऊ 18 Jan, 2021 08:59 pm

वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है, जिसके बाद लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) की इंडिया हेड और वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. समाज में विद्वेष औरअशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, 'तांडव' वेब सीरीज में कुछ ऐसे शब्द है जिनका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. विरोध को देखते हुए लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एसआई अमरनाथ यादव ने अमेज़न प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, राइटर गौरव सोलंकी सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

धार्मिक भावनाओ को भड़काने, जातियों में विभाजन व एक समुदाय की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. सोशल मीडिया पर इन सभी बातों को लेकर वेब सीरीज का विरोध हो रहा है, जिसके बाद ये मुकदमा दर्ज कराया गया है. हजरतगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस वेब सीरीज की कई विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसका विरोध किया जा रहा है. इसी के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि 'तांडव' वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो.

  • \
Leave Your Comment