×

CAT 2020 Mock Test: मॉक टेस्ट का लिंक हुआ एक्टिव, जानिए डिटेल..

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 06 Nov, 2020 08:33 am

IIM इंदौर ने CAT 2020 परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक (CAT 2020 Mock Test Link) एक्टिव कर दिया है. कॉमन एडमिशन टेस्ट का मॉक टेस्ट ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर प्रैक्टिस किया जा सकता है. मॉक टेस्ट (CAT 2020 Mock Test) की मदद से स्टूडेंट्स को एग्जाम का आइडिया हो जाएगा कि कैसे एग्जाम में सही आंसर सेलेक्ट, सेव करने हैं और कैसे टेस्ट को सबमिट करना है. CAT एक राष्ट्रीय लेवल की एंट्रेंस परीक्षा है जिसके जरिए देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है. 

CAT 2020 29 नवंबर को निर्धारित है. CAT 2020 परीक्षा को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. कैट ऑनलाइन मॉक टेस्ट शुल्क देकर लिया जा सकता है, हालांकि PwD श्रेणी के उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के मॉक टेस्ट ले सकते हैं. 

CAT Mock Test 2020 ऐसे करें एक्सेस..

- स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए CAT 2020 Mock Test के लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ खुलेगा, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉग इन कर मॉक टेस्ट लें.

यह भी पढ़ें: CTET July 2020 Exam: 31 जनवरी 2021 को होगी परीक्षा, 16 नवंबर तक बदल सकते हैं परीक्षा केंद्र

आपको बता दें कि IIM इंदौर ने iimcat.ac.in पर कैट 2020 एडमिट कार्ड (IIM CAT 2020 Admit Card) पहले ही जारी कर दिया है. CAT 2020 के एडमिट कार्ड में रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और अन्य जानकारी दी गई है. 29 नवंबर को कैट ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को मान्य फोटो आईडी प्रूफ के साथ कैट एडमिट कार्ड 2020 परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा.

Leave Your Comment