×

CAT 2020 Registration: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 16 Sep, 2020 01:37 pm

CAT 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने कैट 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (CAT 2020 Registration) की प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से शुरू की थी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. IIM CAT 2020 परीक्षा रविवार, 29 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए CAT 2020 एडमिट कार्ड बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड शाम 5 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.

जिन उम्मीदवारों ने IIM CAT 2020 परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इस एंट्रेंस परीक्षा के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं..

Apply Online

यह भी पढ़ें: UGC NET 2020: स्थगित हुई परीक्षा, अब 24 सितंबर से होगा आयोजन, देखें नोटिस

क्या है CAT परीक्षा
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) द्वारा मुख्य रूप से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन और शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित एक मैनेजमेंट योग्यता परीक्षा है. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है और एक उम्मीदवार को वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकरण की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है. चयन प्रक्रिया में एक व्यक्तिगत साक्षात्कार, लिखित योग्यता परीक्षा / ग्रुप डिस्कशन और कैट में स्कोर शामिल हैं.

Leave Your Comment