CAT Exam 2020: 20 भारतीय प्रबंध संस्थानों (IIM) और अन्य कॉलेजों में मैनेजमेंट में पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानि CAT का आयोजन इस रविवार 29 नवंबर को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि को तीन शिफ्ट में किया जाएगा, जो कि जो कि सुबह 8.30 बजे, दोपहर 12.30 बजे और शाम 4.30 बजे शुरू होंगे. बता दें कि परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अगस्त 2020 में जारी कर दिया गया था. आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर तक चली थी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर को जारी किए गए थे, जिसे उम्मीदवार 29 नवंबर 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
एंट्रेंस परीक्षा के आयोजन को लेकर जरूरी निर्देश और Covid-19 महामारी को देखते हुए आवश्यक सावधानियों के संबंध में नोटिस परीक्षा आयोजक संस्थान द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है.
CAT 2020 परीक्षा दो-दो घंटे की तीन पालियों में होगी..
पहली पाली- सुबह 8.30 मिनट पर
दूसरी पाली -दोपहर 12.30 बजे
तीसरी पाली- शाम 4.30 बजे
इन विषयों से आएंगे सवाल..
परीक्षा में डाटा इटरप्रेटेशन एण्ड लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी एण्ड रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, क्वांटिटेटिव एबिलिटी विषयों से सम्बन्धित सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कंप्यूटर माउस से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (एमसीक्यू) के सही विकल्प का इस्तेमाल करना होगा. परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न एमसीक्यू होंगे, हालांकि कुछ नॉन-एमसीक्यू भी होंगे.
यह भी पढ़ें: तय समय से पहले होगी SSC की ये परीक्षा, देखें जरूरी नोटिस
इन बातों का रखें ध्यान
एग्जाम हॉल के अंदर किसी भी तरह की कोई भी ज्वेलरी या कोई नुकीली चीज पहनकर न जाएं और न ही साथ लेकर जाएं. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैलकुलेटर, या काले चश्मे का उपयोग प्रतिबंधित है.
VIDEO: CAT Exam 2020: 29 नवंबर को आयोजित होगी कैट परीक्षा, देखें एग्जाम से जुड़े जरूरी प्वाइंट्स..
Leave Your Comment