CAT 2020 Final Answer Key: भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (आईआईएम इंदौर) ने कैट 2020 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा की फाइनल आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी की गई है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. कैट 2020 परीक्षा का आयोजन कुल 2.7 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 29 नवंबर देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में किया गया था. परीक्षा के आयोजन के बाद संस्थान द्वारा‘आंसर की’ जारी की गई है, जिसको लेकर आपत्तियां मिली. जिसके बाद अब संस्थान ने फाइनल आंसर-की जारी कर दी है.
CAT 2020 Final Answer Key इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
CAT Final Answer Key Direct Link
जल्द आ सकता है कैट परीक्षा का रिजल्ट
जैसा कि फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है, अब जल्द ही कैट परीक्षा 2020 का रिजल्ट भी जारी ही कर दिया जाएगा. हालांकि संस्थान द्वारा रिजल्ट को लेकर कोई तारीख नहीं जारी हुई है. लेकिन रिजल्ट कुछ दिनों में वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा. हर अपडेट के लिए समय-समय पर ये वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: मुंबई के सभी स्कूल 15 जनवरी तक रहेंगे बंद, जानें किन राज्यों में खुल रहे स्कूल
क्या है कैट परीक्षा
कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट. कैट कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. इस परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती है. CAT परीक्षा के जरिए भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी IIM में MBA के लिए एडमिशन मिलता है. कैट एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक सवाल के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं. इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है. सभी प्रश्न MCQ टाइप होते हैं.
इस साल IIM इंदौर करा रहा है परीक्षा का आयोजन
इस साल IIM इंदौर कैट परीक्षा आयोजित कर रहा है. 1996 में स्थापित, आईआईएम इंदौर शासकीय सहायता प्राप्त प्रबंधन स्कूलों के परिवार में छठा है. अपनी स्थापना के बाद से, आईआईएम इंदौर उद्योग, सरकारी-क्षेत्र और सार्वजनिक-क्षेत्र के उपक्रमों के साथ विचार-विमर्श कर, प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है. आईआईएम इंदौर सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1973 के तहत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत है. एक मनोरम पहाड़ी के ऊपर स्थित, आईआईएम इंदौर का 193 एकड़ का परिसर, मननशील अध्ययन के लिए, एक आदर्श परिवेश प्रदान करता है. आईआईएम इंदौर में नवीनतम शिक्षण सामग्री, अध्ययन के समृद्ध संसाधन, एक सुदृढ़ सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र, अत्याधुनिक खेल संकुल एवं छात्रावासों के साथ-साथ समकालीन आधारभूत सुविधाऐं भी है.
Leave Your Comment