Hathras case: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड में जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को घटना में शामिल चारों आरोपियों के खिलाफ हाथरस की कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया. इस मामले में अब सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर हैं.
यूपी के हाथरस में बीते 14 सितम्बर को पीड़िता अपने गावं के खेत में बेसुध हालत में मिली थी. पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. पीडिता ने गावं के ही चार युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगा था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
इसके बाद प्रदेश सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी. सीबीआई ने पूरे मामले की जांच शुरू की और इस दौरान चारो आरोपियों से गहन पूछताछ की गई. उनका पॉलीग्राफी टेस्ट और ब्रेन मैपिंग भी की गई.
इस मामले में सीबीआई ने चारो आरोपियों रवि, लवकुश, संदीप और रामू के खिलाफ 354,376,302 और 325 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने दो दिन पहले इस मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई से 18 दिसम्बर को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की बात कही थी.
Leave Your Comment