रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ के दौरान तीसरे दिन यानी कि रविवार को सीबीआई (CBI) ने रिया से सुशांत को दिए गए मेडिकल ट्रीटमेंट और दवाइयों के बारे में सवाल किए. आपको बता दें कि सुशांत को दी जा रही दवाइयों और मेडिकल ट्रीटमेंट को लेकर रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुकी हैं.
सीबीआई की टीम पिछले तीन दिनों से रोजाना रिया से पूछताछ कर रही है, जहां वह पूछताछ के सिलसिले में रविवार को भी अपने भाई के साथ एक बार फिर एजेंसी के सामने पेश हुईं. रिया सुबह 10.15 बजे अपने भाई के साथ डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थी.
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रविवार को उनसे सुशांत के क्रेडिट कार्ड और मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान किए गए खर्च के बारे में पूछताछ की.
दरअसल, सीबीआई की टीम सुशांत के इलाज के बारे में अधिक जानकारी जुटाना चाहती है कि उन्हें कौन सी दवाएं दी जा रही थी और कब से उनका इलाज चल रहा था. इन सभी बातों को लेकर रिया से डिटेल में पूछताछ की गई.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जब सुशांत के मेडिकल ट्रीटमेंट और दवाओं के बारे में सवाल पूछे किए गए तो रिया ने गोल-मोल जवाब दिए.
सूत्रों का कहना है कि ड्रग्स को लेकर वायरल हुई चैट के बारे में पूछे जाने पर रिया असहज महसूस कर रही थीं.
आपको बता दें कि सीबीआई ने रिया से शनिवार को सात घंटे और शुक्रवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. वहीं, रविवार को भी नौ घंटे तक पूछताछ की गई.
सीबीआई ने सुशांत के प्राइवेट स्टाफ नीरज सिंह, दीपेश सावंत, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और अन्य से पूछताछ करने के अलावा शुक्रवार और शनिवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से अलग से पूछताछ की थी.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मंजूदी दी थी, जिसके बाद एजेंसी की टीम पिछले गुरुवार को फॉरेंसिक टीम के साथ मुंबई पहुंची थी.
सीबीआई की टीम अब तक दो बार कूपर अस्पताल, सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट और वॉटरस्टोन रिसॉर्ट का दौरा कर चुकी है.
Leave Your Comment