×

रिया चक्रवर्ती को फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है CBI

Atit

मुंबई 29 Aug, 2020 02:01 am

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से सीबीआई फिर पूछताछ करेगी. उन्हें आज भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. 

इससे पहले कल सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से दस घंटे से भी ज़्यादा समय तक सवाल-जवाब किए थे. रिया चक्रवर्ती से मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में हुई इस लंबी पूछताछ की अगुवाई सीबीआई की एसपी नूपुर प्रसाद कर रही थीं. इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी रिया चक्रवर्ती से सवाल जवाब किए. 

रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने सुशांत सिंह के साथ उनके संबंधों, पैसों के लेन-देन और परिवार से सुशांत को दूर करने के आरोपों के बारे में सवाल किए. 

सबसे ज़्यादा सवाल रिया और सुशांत के बीच पैसों के लेन-देन को  लेकर किए गए. क्योंकि, सुशांत के पिता ने रिया और उनके भाई शौविक व पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पर इल्ज़ाम लगाए हैं कि उन सब ने मिलकर पहले सुशांत के पैसे हड़प लिए और फिर बाद में उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया.

हालांकि, रिया चक्रवर्ती ख़ुद को लगातार बेकसूर बताती रही हैं. और हर जांच एजेंसी के बुलावे पर पूछताछ के लिए पहुंचीं.

सीबीआई से पहले, मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय, रिया से सुशांत को लेकर सवाल जवाब कर चुके हैं.

शुक्रवार को सीबीआई का पूछताछ के लिए बुलाने का समन, रिया चक्रवर्ती को सुबह दस बजे रिसीव हुआ था. और वो दस बज कर चालीस मिनट पर डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच गई थीं.

इस दौरान उनके घर से लेकर गेस्ट हाउस तक मीडिया उनका पीछा करता रहा. रिया के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी गेस्ट हाउस पहुंचे थे. 

शौविक चक्रवर्ती से सीबीआई के अधिकारियों ने कल कई घंटे तक सवाल जवाब किए थे. 

आज भी पहले रिया चक्रवर्ती, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से सीबीआई की तीन अलग अलग टीमों ने अलग अलग पूछताछ की.

इसके बाद रिया चक्रवर्ती को इन तीनों के साथ बारी-बारी से बिठा कर पूछताछ की गई.

सूत्रों के मुताबिक़, रिया ने बड़े इत्मीनान से इस पूछताछ का सामना किया और सीबीआई को विस्तार से अपना पक्ष बताया. 

हालांकि, दस घंटे की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती जब मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निकलीं, तो मीडिया का भारी हुजूम उनके साथ, सैंटा क्रूज़ इलाक़े में स्थित उनके फ्लैट यानी प्रिमरोज़ सोसाइटी तक गया. 

मीडिया की भारी भीड़ देख कर रिया चक्रवर्ती, अपने घर से मुड़ कर सैंटा क्रूज़ थाने चली गईं. और वहां, से बाद में पुलिस की सुरक्षा में अपने घर पहुंचीं.

रिया चक्रवर्ती के अलावा सीबीआई इस मामले में, सुशांत के कुक रहे केशव, उनके घर में काम करने वाले नीरज और सुशांत की मौत के दिन घर में मौजूद दीपेश सावंत से भी कई राउंड सवाल जवाब कर चुकी है.

सुशांत सिंह के केस में इस समय तीन तीन जांच एजेंसियां अपने अपने तरीक़े से तफ़्तीश कर रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की जांच कर रहा है, तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग रखने और लेने के आरोपों की जांच में जुट गया है. इस मामले में अभी तीनों ही जांच एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल की कमी देखी जा रही है. क्योंकि सभी जांच एजेंसियां अलग अलग आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस में रिया चक्रवर्ती को कभी भी पूछताछ के लिए समन कर सकता है.

VIDEO: Rhea Chakraborty और Mahesh Bhatt की WhatsApp चैट

  • \
Leave Your Comment