एक्टर सुशांत की मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी सीबीआई ने एक बार फिर केस का क्राइम सीन रिक्रिएट किया. शनिवार को सुबह ही सीबीआई के अधिकारी, बांद्रा स्थित माउंट ब्लैंक सोसाइटी पहुंचे. उनके साथ, सुशांत की बहन मीतू सिंह भी थीं. सुशांत इसी सोसाइटी के डुप्लेक्स फ्लैट नंबर 601-602 में रहते थे.
सीबीआई की टीम के साथ, सिद्धार्थ पीठानी, सुशांत का नौकर नीरज सिंह और कुक केशव भी थे. 14 जून को जब सुशांत की मौत हुई थी, तो सिद्धार्थ, नीरज, केशव और दीपेश सावंत फ्लैट में मौजूद थे. वहीं, सुशांत की डेड बॉडी देखने वाली मीतू सिंह, पहली फैमिली मेम्बर थीं.
दीपेश सावंत से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूछताछ कर रहा है. इसी वजह से क्राइम सीन रिक्रिएट करने की प्रक्रिया में उसे शामिल नहीं किया गया.
सीबीआई के अधिकारी, सुशांत की बहन मीतू सिंह की मौजूदगी में वो सीन रिक्रिएट कर रहे थे, जब उन्होंने मौत के बाद सुशांत को पहली बार देखा था.
14 जून को सुशांत की संदिग्ध मौत के बात सिद्धार्थ पीठानी ने ही मीतू सिंह को ख़बर की थी कि, सुशांत ने सुसाइड कर लिया है. सिद्धार्थ का दावा है कि मीतू ने ही उससे कहा था कि वो पंखे से लटकते सुशांत को फ़ौरन उतारे.
वहीं, मीतू सिंह ने अपने बयान में बताया है कि सिद्धार्थ ने जब उन्हें फ़ोन करके बताया था कि सुशांत दरवाज़ा नहीं खोल रहे, तो उन्होंने दरवाज़े का लॉक तोड़ कर अंदर जाने को कहा था. और वो गोरेगांव के अपने घर से सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट के लिए चल पड़ी थीं. पर, जब वो रास्ते में ही थीं, तभी सिद्धार्थ ने उन्हें सुशांत की मौत की ख़बर दी.
वहीं, ड्रग रखने के केस में गिरफ़्तार, रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिमांड पर ले लिया. दोनों को कल देर रात लंबी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया था.
Narcotics Control Bureau (NCB) arrests Showik Chakraborty and Samuel Miranda in connection with the drugs probe linked to actor Sushant Singh Rajput's death: Officials.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2020
कोर्ट में पेश किए जाने से पहले NCB ने दोनों का कोरोना टेस्ट भी कराया था.
सुशांत की मौत के केस में ड्रग का एंगल तब सामने आया था जब ED को रिया और शौविक के अलावा सैमुअल मिरांडा के मोबाइल से ड्रग को लेकर चैट मिले थे. जिसके बाद इस एंगल से NCB ने जांच शुरू कर दी थी.
इस मामले में दीपेश सावंत का भी नाम आया है. पर कहा जा रहा है कि शौविक और सैमुअल मिरांडा के ख़िलाफ़ केस मज़बूत करने के लिए, दीपेश सावंत को गवाह बनाया जा सकता है.
आरोप ये है कि रिया चक्रवर्ती अपने भाई से सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतज़ाम करने को कहती थी. जिसे वो सैमुअल की मदद से सुशांत और रिया तक पहुंचाता था.
सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित अन्य खबरें:
1. NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को किया गिरफ़्तार
2. Sushant Singh Rajput Case: क्या CBI का रिकॉर्ड कोई उम्मीद जगाता है?
3. रिया चक्रवर्ती के टीवी इंटरव्यू के बाद भड़का सुशांत का परिवार, बहन श्वेता ने लगाया भाई की इमेज खराब करने का आरोप
4. Sushant Death Case: सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को बताया "कातिल", कहा- "मेरे बेटे को खिलाती थी जहर"
5. CBI के सवालों में उलझीं रिया चक्रवर्ती, सुशांत के क्रेडिट कार्ड और ड्रग्स Chat पर हुईं Uncomfortable
Watch VIDEO:
Leave Your Comment