यूपी में योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल हुआ नया प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगी. योगी सरकार ने फिल्म सिटी बनाने का कॉन्ट्रेक्ट सीबीआरआई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दे दिया है. ये कंपनी फिल्म सिटी की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपीगी. ये कंपनी फिल्म सिटी का लुक, वहां दी जाने वाली सुविधाओं और खर्च का अनुमान लगाएगी और एक डिटेल रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
सीबीआरआई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 500 बेहतरीन कंपनियों की फ़ेहरिस्त में 128वें नंबर पर आती है. यमुना प्राधिकरण में डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही थी. प्राधिकरण को टेंडर प्रक्रिया में शामिल कई कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन दिया था लेकिन सीबीआरआई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कांट्रैक्ट हासिल करने में कामयाब रही.
बताया जा रहा है कि कंपनी दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट बनाकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपेगी. प्राधिकरण आगे ये रिपोर्ट सरकार को देगी.
योगी सरकार यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सेक्टर 21 में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी में है. नोएडा की ये नई फिल्म सिटी 1000 एकड़ जमीन पर बनकर तैयार होगी. 780 एकड़ जमीन का उपयोग औद्योगिक उद्देश्य से किया जाएगा और 220 एकड़ जमीन का उपयोग व्यावसायिक मकसद से किया जाएगा. 100 एकड़ की इस फिल्म सिटी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ सिनेमा टीवी, ओटीटी इंडस्ट्री, डिजिटल स्पेस एंड प्रोडक्शन और सिनेमा हब जैसी तमाम इकाइयां भी बनाई जाएंगी. माना जा रहा है कि ये फिल्म सिटी भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी.
फिल्म सिटी के साथ-साथ वहां पर बहुत बड़ा अम्यूजमेंट पार्क, होटल, रेस्टोरेंट बनेंगे. इस फिल्म सिटी को हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, जहां लोग टिकट कटाकर घूमने जाते हैं. एयरपोर्ट पास में होने से इसकी कनेक्टिविटी शानदार होगी. यहां बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी समेत अन्य सिनेमा के लिए भी द्वार खुल जाएंगे. इस फिल्म सिटी के निर्माण से लोकल कलाकारों के लिए स्ट्रगल कम होगा. योगी सरकार आश्वस्त है कि आने वाले दिनों में जब यहां फिल्म सिटी में हलचल बढ़ेगी तो एक्सप्रेसवे किनारे होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री बूम करेगी.
Leave Your Comment