×

CBSE Exams 2021: डेटशीट जारी, 4 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं, 15 जुलाई तक नतीजों का ऐलान

Fauzia

नई द‍िल्‍ली 02 Feb, 2021 07:21 pm

CBSE Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक जारी रहेंगी. वहीं प्रैक्टिकल 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे. परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे. छात्र डेटशीट की पूरी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट  cbse.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 28 जनवरी 2021 को सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ संवाद में बताया था कि बोर्ड 2 फरवरी 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा. इस बार 38 दिनों के भीतर सीबीएसई की 10वीं, 12वीं बोर्ड की सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं. 

परीक्षाएं कोविड-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देश के साथ ही आयोजित होंगी. यानी छात्रों और सभी स्टाफ को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. स्टाफ और बच्चों का टेम्परेचर लेकर ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी. साथ ही एंट्री प्वाइंट पर ही हाथों को सैंनिटाइज़ करना होगा. 

परीक्षाओं का पेपर पैटर्न बोर्ड द्वारा जारी किए जा चुके सैंपल पेपर की भांति ही होगा. सीबीएसई आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब सिलेबस में कोई संशोधन नहीं करेगा क्योंकि बोर्ड पहले ही 30 फीसदी सिलेबस इस वर्ष के लिए कम किया जा चुका है. 

वहीं, बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करेगा. परीक्षा के दौरान एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नरपत्रों के 3 सेट भेजे जाएंगे. 10वीं कक्षा के लिए 80+20 का फार्मूला लागू रहेगा, जिसमें 80 नंबर थ्योरी व 20 नंबर इंटरनल मूल्यांकन के दिए जाएंगे. 

सीबीएसई ने कहा है कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती रहेगी. बोर्ड ने कहा है कि सोशल मीडिया समेत किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नहीं माना जाए जब तक कि वह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न हो.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा, "मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे. हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि चार मई से एग्जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है. मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे." 

इसी के साथ उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा, "मेरा हमेशा ध्यान रहता है कि बच्‍चे किसी तरह मानसिक तनाव का सामना न करें."

  • \
Leave Your Comment