×

CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर वायरल हो रही ये डेटशीट, जानें पूरा सच

Archit Gupta

नई दिल्ली 11 Dec, 2020 01:13 pm

CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 10th,12th Exams) को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल है. अधिकतर छात्रों के मन में यह सवाल है कि बोर्ड परीक्षाएं कब आयोजित की जाएगी. सीबीएसई की ओर से अभी परीक्षा की तारीख जारी नहीं हुई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि परीक्षा तय समय पर होगी. ऐसे में डेटशीट (CBSE Exam Datesheet) को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू हो रही हैं. इस डेटशीट में सब्जेक्ट के अनुसार परीक्षा की तारीख दी गई है. 

लेकिन प्रेस इंफ्रोर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चैक ने सीबीएसई की इस डेटशीट को फर्जी बताया है और ट्वीट किया है कि सोशल मीडिया पर यह वायरल डेटशीट फेक है.

ऐसे में अगर कहीं भी आपको ये डेटशीट दिखाई दे तो इस पर भरोसा न करें. बोर्ड ने अभी तक डेटशीट अपलोड नहीं की है. इसीलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय समय पर बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in विजिट करते रहें. 

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने कहा- 2 बार से अधिक आयोजित की जा सकती है JEE Main 2021 परीक्षा

गौरतलब है कि गुरुवार को अपने लाइव सेशन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं,12वीं परीक्षाओं की तारीखों को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले एग्जाम डेट और डेटशीट जारी कर दी जाएगी. छात्रों को तैयारी करने का काफी समय मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड ने कोरोना संकट के मद्देनजर परीक्षा का 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है. 

Leave Your Comment