×

CBSE Board Exam 2021 Date: जल्द जारी होगी एग्जाम डेट, सीबीएसई के सचिव ने दी जानकारी..

Archit Gupta

नई दिल्ली 23 Nov, 2020 09:54 am

CBSE Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा. सीबीएसई के सचिव अनुरोग त्रिपाठी ने कहा कि सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा "निश्चित रूप से" आयोजित करेगा और इसका शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा. पिछले कुछ हफ्तों से, छात्र बोर्ड से यह स्पष्ट करने के लिए कह रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कब की जाएगी. कई छात्रों ने COVID-19 महामारी के बीच शैक्षणिक नुकसान और सुरक्षा का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने के लिए भी कहा है.

ASSOCHAM द्वारा आयोजित वेबिनार "New Education Policy (NEP): Brighter future of school education" के दौरान अनुरोग त्रिपाठी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं निश्चित रूप से होंगी. सीबीएसई योजना बना रही है और जल्द ही यह बताएगी कि वह परीक्षण आकलन कैसे करेगी.

2019 में, सीबीएसई ने जनवरी में बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था और फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. 

यह भी पढ़ें: 8 महीने बाद गोवा में खुले स्कूल, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू

हालांकि, त्रिपाठी ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि क्या परीक्षाएं उसी प्रारूप में आयोजित की जाएंगी और शेड्यूल के अनुसार फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएंगी या स्थगित होगी.

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. 

Leave Your Comment