×

CBSE Board: कब होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं? शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी..

Archit Gupta

नई दिल्ली 10 Dec, 2020 03:42 pm

Education Minister Live Session: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने आज आगामी बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams) और प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की. एक छात्र ने प्रश्न किया कि लैब में जाने का मौका नहीं मिल पाया, क्या हमारी 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द या स्थगित होगी? छात्र के इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड में प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूली स्तर पर होती हैं, अगर आगे जाकर प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर न देने की स्थिति होती है तो आपके सुझाव की दिशा में हम विचार विमर्श करेंगे. 

कब होगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा?
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं,12वीं परीक्षाओं की तारीखों को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले एग्जाम डेट और डेटशीट जारी कर दी जाएगी. छात्रों को तैयारी करने का काफी समय मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड ने कोरोना संकट के मद्देनजर परीक्षा का 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने कहा- 2 बार से अधिक आयोजित की जा सकती है JEE Main 2021 परीक्षा

ये है प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट 
सीबीएसई के12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से 8 फरवरी तक होंगे. सीबीएसई ने कहा है कि यह तारीख संभावित है. सही तारीख की सूचना बाद में अलग से दी जाएगी. बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन को लेकर एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी की है. बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों को अलग-अलग तिथि भेजी जाएगी. बोर्ड की तरफ से एक ओब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा जो प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट मूल्यांकन की निगरानी करेगी. 

VIDEO: CBSE Exam Date 2021: शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को लेकर दी ये अहम जानकारी..

Leave Your Comment