×

CBSE Board Exam Date: 4 मई से शुरू होंगी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानिए डिटेल

Career16PlusDesk

31 Dec, 2020 07:17 pm

CBSE Board Exam Date 2020: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख (CBSE Exam Dates) की घोषणा की. 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि किस विषय की परीक्षा किस तारीख को ली जाएगी. कहा जा रहा है कि सीबीएसई जल्द ही दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा की विस्तृत डेटशीट जारी करेगा.

घोषणा के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं. कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया. इस चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं. 

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में ये परीक्षाएं कराना संभव नहीं है. 

यह भी पढ़ें: CAT 2020 Final Answer Key: कैट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ये है डायरेक्ट लिंक

शिक्षा मंत्री ने कहा था- छात्रों के हित में लिया जाएगा फैसला
सीबीएसई की डेटशीट जारी करने से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को भरोसा दिलाया था कि जो भी फैसला होगा वे उनके हितों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे.'

30 फीसदी सिलेबस हुआ कम
कोरोना वायरस महामारी के कारण विशेष परिस्थितियों में इस बार सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के लिए 30 फीसदी सिलेबस कम किया है. इस साल 70 फीसदी सिलेबस के आधार पर परीक्षाएं ली जाएंगी.

  • \
Leave Your Comment