×

CBSE Board Exams 2021: कल जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 21 Dec, 2020 12:09 pm

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा (CBSE 10th, 12th Exam) अगले साल आयोजित होने वाली है. इस परीक्षा का शेड्यूल (CBSE Exam Schedule) मंगलवार को जारी किया जा सकता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, जो मंगलवार को देश भर के शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे, परीक्षा की तारीखों के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं.

शिक्षा मंत्री का लाइव सेशन मंगलवार शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा. पहले यह लाइव सेशन 17 दिसंबर को शाम 4 बजे होना था. शिक्षा मंत्री लाइव सेशन के दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकते हैं. कोरोना महामारी (Coronavirus) के बीच केंद्र सरकार ने समय पर परीक्षा आयोजित कराने को लेकर पहल की है.

शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर लाइव सेशन के संबंध में जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ''शिक्षकों, मैं 22 दिसंबर को शाम 4 बजे आप सभी के साथ बातचीत करना चाह रहा हूं. कृपया अपने प्रश्नों/सुझावों को मेरे साथ साझा करें.''

यह भी पढ़ें: बिहार में 4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानिए डिटेल

आपको बता दें कि 10 दिसंबर को शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई परीक्षाओं से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे. उन्होंने कहा था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की डेट को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले एग्जाम डेट जारी कर दी जाएंगी. छात्रों को तैयारी के लिए काफी समय मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है. 

Leave Your Comment